TATA 3kw Solar Panel लगाने का खर्च ?

आजकल हर कोई सौर पैनल लगाकर बिजली का उपयोग कर रहा है।

भारत में कई सौर कम्पनियां बहुत कम लागत पर सौर सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।

आप अपनी आवश्यकताओं और कमियों के अनुसार सौर प्रणाली सौर पैनल स्थापित कर सकते हैं।

यदि आप प्रतिदिन लगभग 12 से 15 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो 3KW का सोलर सिस्टम आपके लिए सही रहेगा।

TATA 3KW सोलर इन्वर्टर के लिए आपको 3 केवीए सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा जिसकी कीमत 30,000 रुपये होगी।

3KW सोलर सिस्टम के लिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी चुन सकते हैं। आपको 100Ah की बैटरी करीब ₹10,000 में मिल जाएगी।

TATA 3KW Solar Panel लगाने का पूरा खर्च लगभग 1.5 लाख से लेकर 2.5 लाख  रुपये तक हो सकता है।