जैसे की सभी को पता ही होगा की अपने भारत देश को कृषि प्रधान देश के नाम से जाना जाता है।
किसानो की आय उनके खेतों में उगने वाले फसलों पे निर्भर करती है।
इन्हीं फसलों को उगने के लिए सबसे मुख्य चीज होती है पानी बिना पानी के किसी भी फसल को नहीं उगाया जा सकता है।
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए किसानो के लिए सोलर पंप (Solar Pump) यानि Kusum Solar Pump योजना की शुरुवात की है।
इस योजना से जुडी सभी जानकारी देने वाले है, की इस योजना के लिए कोनसे डाक्युमेंस जरुरत पड़ेंगी,
यहां पर कॉम्पोनेंट बी और कॉम्पोनेंट सी के अंदर आपको 60% के सब्सिडी दी जाती है।
जिसमें से 10% अमाउंट ही किसान को पहले देना होगा और बचा 30% अमाउंट किसान बैंक से लोन लेकर चुकवा सकते है।
आधार कार्ड का फोटो कॉपी, राशन कार्ड का फोटो कॉपी, रजिस्ट्रेशन की कॉपी, ऑथराइजेशन लेटर, जमीन की जमाबंदी की कॉपी, आपका मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण, पासपोर्ट साइज फोटो !