सोलर पैनल के लिए Grid System बेहतर रहेगा या फिर Battery System?

आज के समय में हर कोई बिजली बिल से छुटकारा पाने के लिए Solar System लगवा रहे है।

हम आपको बताने वाले Solar Panel के लिए Grid System बेहतर रहेगा या फिर बैटरी सिस्टम?

आपको बता देकि दोनों Solar System के कुछ फायदे और कुछ नुकसान भी है। 

बैटरी सिस्टम उसे ही लगवना चाहिए यहाँ बिजली की बहुत ही ज्यादा  समस्य है 

अगर आपके यहाँ पावर कट की समस्या नहीं है तो आप grid connected solar system लगवा सकते है।

यदि आप अपने यहाँ पर grid connected solar system लगवाते है तो आपको सरकार द्वारा सब्सिडी भी मिलेंगी। 

off grid solar system में आप सोलर पैनल द्वारा बनाई बिजली को स्टोर करके रख सकते है।

grid solar system में बैटरी नहीं होने की वजह से उसकी कीमत भी कम होती है।