यदि आप भी Solar Panel लगवाने की सोच रहे है तो आपको बता देकि अब आप सिर्फ 7 हजार रुपये में Solar Panel लगवा सकते है।
आपको अपने बिल्डिंग के ऊर्जा उपयोग की मात्रा, स्थान, और बजट पता होना चाहिए। घर के लिए, 3 Kilowatt से 7 Kilowatt Ka Solar System सही रहता है।
बड़े कार्यालय या कमर्शियल जगहों पर 5 किलोवाट से लेकर 50 Kilowatt तक के Solar System का उपयोग किया जाता है।
Solar Panel System की लागत को कम करने के लिए आप लोन की सहयता ले सकते है।
7 हजार रुपये में सोलर पैनल लगवाने के लिए आप EMI पर या फिर लोन लेकर अपने घर पर बड़ेहि आसानी से सोलर पैनल लगवा सकते है,
आपकी आय की प्रमाणित करने के लिए, पैन कार्ड की प्रति भी आवश्यक होती है। यह आपकी आय और वित्तीय स्थिति को सत्यापित करने में मदद करता है।
बैंकों के द्वारा दिए जाने वाले लोनों के इंटरेस्ट रेट आमतौर पर 8% से 15% तक का होता है।
लोन की राशि अभी तक 1 लाख रुपये से लेकर कम से कम 10 लाख रुपये तक का हो सकता है।
5 किलोवाट, 7 किलोवाट, या फिर 10 किलोवाट तक के सोलर पैनल सिस्टम के लिए आप इस लोन की सहायता ले सकते है।