Luminous 7kw Solar Panel लगाने का खर्च ?

आज के समय पर नजर डालें तो ज्यादातर लोग 5kw से लेकर 8kw या फिर 10kw तक के सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं।

ऐसे में कई लोगों की जरूरतें और कमियां ज्यादा हो सकती हैं, इसलिए उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से सोलर सिस्टम लगवाना चाहिए।

यदि आप प्रतिदिन लगभग 35 यूनिट बिजली की खपत करते हैं तो 7kw का सोलर सिस्टम आपके लिए उपयुक्त रहेगा।

ल्यूमिनस 7 किलोवाट सोलर इन्वर्टर के लिए आपको 10 केवीए सोलर इन्वर्टर खरीदना होगा जिसकी कीमत 85,000 रुपये होगी।

7kw सोलर सिस्टम के लिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से बैटरी चुन सकते हैं। आपको 100Ah की बैटरी करीब ₹10,000 में मिल जाएगी।

यदि आप Luminous 7kw polycrystalline solar panel लगवाते हो उसकी कीमत 2 लाख से 3 लाख तक हो सकती है। 

Luminous 7kw Solar Panel लगाने का पूरा खर्च लगभग 4 लाख 20 हज़ार रुपये तक हो सकता है।