क्या होता है AC में टन का मतलब

भारत में अब गर्मी का मौसम आ चुका है, ऐसे में कई लोग इस मौसम में नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे होंगे।

AC चुनते समय सही टन वाले मॉडल का चयन एनर्जी एफिशिएंसी, कूलिंग परफॉर्मेंस और कॉस्ट सेविंग के लिए जरूरी है।

नया AC खरीदने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। इनमें से एक है टन (Ton)

आज भी कई लोग यही सोचते हैं कि टन का मतलब केवल वजन होता है।

एयर कंडीशनर में 'टन' का अर्थ AC यूनिट के वजन से नहीं बल्कि उसकी कूलिंग कैपेसिटी से है।

इसका मतलब है कि एक घंटे में एक कमरे के एक स्थान से कितनी गर्मी हटाई जा सकती है। 

ये कॉन्सेप्ट हीट के उस अमाउंट से संबंधित है, जो 24 घंटे में एक टन (2,000 पाउंड) बर्फ को पिघलाने के लिए जरूरी होता है।

1 टन कूलिंग = 12,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) प्रति घंटा होता हैं। 

1.5 टन AC = 18,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) प्रति घंटा होता हैं। 

2 टन AC = 24,000 ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) प्रति घंटा होता हैं।