बिजली बिल को जीरो करे Waaree के 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ?
गर्मी के मौसम में बिजली बिल की बढ़ी दरें कई परिवारों के लिए सिरदर्द बन जाती हैं।
पंखे, कूलर, रेफ्रिजरेटर और एसी जैसे उपकरणों के लगातार चलते रहने से घर का बिजली बिल आसमान छूने लगता है।
Waaree का 2kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम आपकी बिजली की समस्याओं को हमेशा के लिए हल कर सकती है।
यह सोलर सिस्टम आपके बिजली बिल को शून्य कर सकता है और घर के सभी उपकरणों को सुचारू रूप से चला सकती है।
इस योजना के तहत सरकार 60% तक की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है, जिससेसोलर सिस्टम की लागत काफी कम हो जाती है।
Waaree की 2 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम विशेष रूप से मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए डिज़ाइन की गई है।
इसकी कीमत करीब ₹95,000 है, लेकिन PM सूर्य घर योजना के तहत आपको ₹60,000 की सब्सिडी मिलती है।
इस तरह आपको Waaree का 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम मात्र 35,000 रुपए में मिल जाएगा।
और पढ़िए