Jio Battery AC बिजली के बिना चलेगा AC जाने फीर्चस और कीमत! -

Reliance Jio ने Jio Battery AC लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। यानि अब आप बिना बिजली के अपने घर में Battery से AC चला सकेंगे।

ये AC खास उन जगहों के लिए बेस्ट होगा जहाँ पावर कट की समस्या रहती है, या जहा सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है।

पॉवर AC एक revolutionary cooling technology है, जो built-in battery के साथ आएगा। इसका मतलब है की अगर बिजली चली भी जाये, तोह भी आपको ठंडी हवा मिलती रहेगी।

Jio Battery AC Ki Features बिजली बिना भी चलेगा,  कम पावर में ज्यादा कूलिंग,सोलर पैनल के साथ भी कनेक्ट हो सकता है।, आप इसे आसानी से इनस्टॉल कर सकते है और इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते है।

Reliance Jio ने अभी तक official कीमत बताई नहीं है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबित इसकी कीमत ₹35,000 – ₹50,000 तक हो सकती है।

अगर आप पावर कट or बिजली बिल की चिंता के बिना AC का मज़ा लेना चाहते है, तो Jio Battery AC का इंतज़ार करे,