AC की गैस रिफिल करवाने में कितना आता है खर्च? 

गर्मियां आ गई हैं और AC का इस्तेमाल एक बार फिर बढ़ गया है। हालांकि, जैसे-जैसे AC पुराना होता जाता है, उसकी कूलिंग भी कम होने लगती है

AC की कम ठंडक का कारण मोटर या कंप्रेसर में कुछ समस्या होना या एसी फिल्टर की उचित सफाई न होना है।

अब अगर आपके AC में ये सारी चीजें सही हैं और फिर भी आपको सही कूलिंग नहीं मिल रही है तो इसके पीछे का कारण एसी गैस लीकेज हो सकता है।

ऐसे में आपको समय रहते किसी अच्छे टेक्नीशियन को बुलाकर एसी गैस की जांच करानी चाहिए।

भारतीय बाजार में एयर कंडीशनिंग में तीन प्रकार की गैसों का उपयोग किया जा रहा है, जिनमें R22 गैस, R410A गैस और R32 गैस शामिल हैं।

अभी के समय में लेटेस्ट तकनीक के साथ आने वाले नए AC सबसे अधिक R32 गैस का उपयोग कर रहे हैं।

1.5 टन के स्प्लिट एसी में 1.5kg से 2kg गैस भरी जाती है। ऐसे में गैस भरवाने का खर्च पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की गैस भरवा रहे हैं।

अगर औसत खर्च की बात करें तो 1.5 टन के एसी में गैस रिफिल कराने के लिए आपको 2500 रुपए तक चुकाने पड़ सकते है।