AC का फिल्टर कितने दिन बाद करना चाहिए साफ?
गर्मियां आ गई हैं और अब कई घरों में AC का इस्तेमाल होने लगा है और अगर आप भी अपने घर में AC का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अगर आपने अभी नया एसी खरीदा है और अब इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि एसी के फिल्टर को कितने समय बाद साफ करना चाहिए।
आपको बता दें कि AC का कंप्रेसर जितना महत्वपूर्ण है, उसका फिल्टर भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
अगर आपने एसी फिल्टर को ठीक से साफ किया है तो आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी।
गंदे फिल्टर से एयरफ्लो बिगाड़ सकता है, जिसके परिणामस्वरूप ठंडी हवा कम मिलेगी और कंप्रेसर पर भार भी बढ़ जाएगा।
इसका मतलब यह है कि आपको ठीक से ठंडी हवा तो नहीं मिलेगी, बल्कि इसके विपरीत इससे आपका बिजली का बिल भी बढ़ जाएगा।
यदि आप लंबे समय तक गंदे फिल्टर के साथ एसी का उपयोग करते रहेंगे तो भविष्य में इसका प्रदर्शन और भी खराब हो सकता है।
अगर आप रोजाना 4 से 6 घंटे एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको हर 7 से 8 हफ्ते में उसका फिल्टर जरूर साफ करना चाहिए।
वहीं, अगर आप दिन में 10 से 12 घंटे या उससे अधिक समय तक एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो हर 4 से 6 हफ्ते में उसका फिल्टर साफ करें।
और पढ़िए