1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC?

अप्रैल खत्म होने को है और गर्मी भी बढ़ने लगी है। इस बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने में पंखे और कूलर भी बेअसर साबित हो रहे हैं।

अप्रैल में कूलर और पंखे ही काफी हैं, लेकिन मई, जून और जुलाई की चिलचिलाती गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) ही असली राहत है।

AC जहां एक ओर गर्मी से राहत देता है, वहीं दूसरी ओर बिजली की खपत को लेकर चिंता भी बढ़ाता है।

यही वजह है कि कई लोग AC तो लगवा लेते हैं, लेकिन उसे पूरा दिन चलाने की बजाय सीमित घंटों तक ही इस्तेमाल करते हैं, ताकि बिजली का बिल नियंत्रण में रहे।

यदि आपके पास 1.5 टन का एसी है, तो यह आमतौर पर हर घंटे लगभग 2.25 यूनिट बिजली की खपत करता है।

यदि आप प्रतिदिन 10 घंटे एसी चलाते हैं, तो यह एक दिन में लगभग 22.5 (10×2.25) यूनिट बिजली की खपत करेगा।

ऐसे में एक महीने (30 दिन) में एसी की खपत करीब 675 (30×22.5) यूनिट तक पहुंच सकती है।