Solar Panel Subsidy : गलती से भी मत लगाना ये सोलर पैनल्स, वरना सब्सिडी भूल जाओ!

Solar Panel Subsidy :

आज के समय में हर कोई सोलर पैनल की और बढ़ रहे है। क्योकि सोलर पैनल सिस्टम से आप न सिर्फ आपके बिजली बिल को कम कर सकते हो, बल्कि पर्यावरण को भी बचा सकते है।

और एक बात आपको भारत सरकार द्वारा सोलर पैनल सिस्टम लगवाने पर भारी-भरक्कम सब्सिडी की राशि भी दी जाती है। पर काफी सारे लोग गलत सोलर पैनल्स का चुनाव करत्ते है, जिसके कारण उनके हात से यह सब्सिडी का लाभ उठाने का मौका चला जाता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आपको कोनसा सोलर सिस्टम लगवाना है, जिसपर आपको सब्सिडी का लाभ मिल सके। तो चलिए जानते है।

मार्केट में आपको सोलर पैनल्स बनाने वाली कई कंपनिया देखने मिलेगी जो सोलर पैनल्स बनाती है। और इन सभी कंपनियों का एक ही टारगेट होता है की किफायती दाम में सबसे बेहतरीन क्वालिटी के सोलर पैनल्स बनाये जाए।

और आपको बाजार में दो तरह के सोलर पैनल्स देखने मिलेंगे, एक होते है DCR (Domestic Content Requirement) सोलर पैनल्स, वही दूसरे होते है Non-DCR. आपके सोलर पैनल्स खरीदने से पहिले इन दोनों तरह के सोलर पैनल्स के बारे में जरूर पता होना चाहिए,

क्या होते है DCR सोलर पैनल्स?

DCR सोलर पैनल्स यह सोलर पैनल बनाने के लिए डोमेस्टिक (Domestic) मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। वह भारत में ही निर्मित होनी चाहिए, यानी की यह सोलर पैनल्स पूरी तरह से भारत में और भारतीय सामग्री से ही निर्मित होने चाहिए।

भारत में ऐसी आपको सेकड़ो कंपनिया मिल जायेगी, जो DCR सोलर पैनल्स बनाती है। भारत में टॉप कंपनिया जो DCR सोलर पैनल्स बनाती है, उनके नाम कुछ इस तरह है “टाटा सोलर, अडानी सोलर, वारी, गोल्डी सोलर, विक्रम सोलर और इत्यादि।

क्या होते है Non-DCR सोलर पैनल्स?

वही अगर बात करे Non-DCR सोलर पैनल्स की तो आपको इसके नाम से ही पता लग गया होगा की यह सोलर पैनल्स क्या होते है। Non-DCR सोलर पैनल्स यानी भारत से बाहर की कमापनियों द्वारा भारत में इम्पोर्ट किये गए सोलर पेनल्स। इन सोलर पैनल्स को बनाने में जो भी सामग्री लगती है वह किसी अन्य देश से ली जाती है। यानी की यह सोलर पैनल्स भारत में निर्मित नहीं किये गए है।

किन सोलर पैनल्स का चुनाव करे?

आप यदि सोलर पैनल सिस्टम लगवाकर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, तो आपको DCR सोलर पैनल्स ही लगवाने पड़ेंगे, सरकार द्वारा मात्र DCR सोलर पैनल्स पर ही सब्सिडी दी जाती है।

आप अगर गलती से भी Non-DCR सोलर पैनल्स लगवाते हो तो आपको सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। Non-DCR सोलर पैनल्स DCR सोलर पैनल्स की तुलना में काफी सस्ते होते है, जिसके कारण आपको यह सोलर सिस्टम थोड़ा साथ देखने मिल सकता है।

इसेभी पढ़िएगरीब लोगों की मजे ही मजे, अब लगवाएं EMI पर सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!