कितने Solar Panel में पुरे घर की बिजली चल सकती है? और लगवाने में कितना आएगा पूरा खर्च,जानें!

Solar Panel

जैसे की सभी को पता ही होगा की Solar Panels का इस्तेमाल घरों में आम तौर पर इलेक्टिसिटी के लिए किया जाता है। जिससे घर का पूरा लोड चला सके। पर आज भी ऐसे कई लोग है जिन्हे पता नहीं होता है की आखिर पूरे घर की बिजली चलाने में की कितना आएगा सोलर पैनल लगवाने में खर्च।

यदि आप यह सभी जानकारी जानना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अंत तक पड़ना होगा। इस बारे में हम में इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी दी है। तो चलिए जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जाने Solar Panel की क्षमता:

आपको बता देकि Solar Panel की क्षमता आपके बिजली खपत के इस्तेमाल की जरूरतों पर रहती है। यानि आप एक दिन में कितनी बिजली की खपत करते है। उस हिसाब से आप सोलर पैनल लगवा सकते है।

सोलर पैनल का प्लेसमेंट:

यह सबसे जरुरी काम है जो Solar Panel को सही जगह पर लगाना। अगर आपके घर की छत या अन्य क्षेत्र में समय-समय पर सूरज का अच्छा प्रकाश मिलता है तो सोलर पैनल ज्यादा बिजली बना पायेगा।

बिजली की खपत और बचत:

Solar Panel से बनने वाली बिजली को आप अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके Solar Panel से जेनरेट होने वाले बिजली आपके इस्तेमाल से ज्यादा होगी तो आप इससे बिजली के काफी पैसे बचा सकते हैं.

इनवर्टर और बैटरी स्टोरेज :

आपको बता देकि Solar Panalon द्वारा जेनरेट होने वाली बिजली आमतौर पर डायरेक्ट करेंट (डीसी) होती है, जिसे घरेलू उपयोग के लिए अल्टरनेटिंग करेंट (एसी) में बदलने के लिए इनवर्टर का उपयोग किया जाता है.

सिर्फ एक फ्लोर पर बिजली देने में कितना आएगा सोलर पैनल का खर्च

यदि आप सोलर पैनल लगवाने चाहते है तो आपको बता देकि 1kw se 2kw सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने का खर्च 1 से 2 लाख का तक आता है। ये खर्च सोलर पैनलों का है. हालांकि इसमें आपको बैटरी के लिए अलग से पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।

इसेभी पढ़िए – Tata 2 Kilowatt Solar System को सबसे सस्ते तरीके से इंस्टाल करने का तरीका जाने, खर्चे की जानकारी लें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में! कम जगह में ज्यादा बिजली बनाने वाला यें है सोलर पैनल?