अब सरकार देगी नई टेक्नोलॉजी के Solar Panel, 3 पंखे, 1 फ्रीज सहित चलेगी ये चीजे!

Solar Panel

यदि आप भी बिजली बिल से परेशान हो गए है तो एक तरीका अपनाकर आप बिजली के भारी भरकम बिल से छुटकारा पा सकते है। जोकि है Solar Panel लगवाकर। से आपको महंगी बिजली से छुटकारा मिल जाएगा.

जैसे की आप सभी को पता ही है की सरकार भी ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा दे रही है। और इसके तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी (Solar Subsidy) का भी लाभ दिया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम आपको इस आर्टिकल में एक नये टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल (New technology solar panels) के बारेमे बताने वाले है जिसकी मदत से आप अपने घर के बिजली बिल को ज़ीरो कर सकते है। यह Technology का Solar Panel इसी साल लॉन्च हुआ है, तो चलिए जानते है।

टीवी, फ्रीज और पानी का मोटर चल सकेगा।

अपने घर की छत पर आप Solar Panel लगवाकर जरूरत जितनी बिजली आसानी से पैदा कर सकते हैं .सरकार Solar Panel लगवाने के लिए Subsidy भी दे रही है। Solar Panel लगवाने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके घर में हर रोज कितनी बिजली की खपत होती है।

मान लीजिए कि आप 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, एक पानी का मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलाते हैं. फिर आपको इसके लिए रोजना 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत होगी।

नए टेक्नोलॉजी के Solar Panel

6 से 8 यूनिट बिजली के उत्पादन के लिए आपको दो किलोवाट के Solar Panel लगवाना होगा। मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल (Monopark Bifacial Solar Panel) इस वक्त New technology solar panel हैं।

इस New technology Ke solar panel में आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जेनरेट होता है. इसलिए चार solar panel 2kw के लिए काफी होंगे. देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (Ministry of New & Renewable Energy) ने solar rooftop scheme की शुरुआत की है.

सब्सिडी की रकम?

यदि आप तीन किलोवाट तक का रूफटॉप सोलर पैनल (solar rooftop scheme) लगवाते हैं, तो सरकार की तरफ से 40 फीसदी तक की सब्सिडी मिल जाएगी. 10kilowatt Solar Panel तक पर 20 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है.

आपका कितना पैसा लगेगा?

यदि आप 2kw Ka Solar Panel अपने घर की छत पर लगवा रहे हैं, तो इसका खर्च करीब 1.20 लाख रुपये तक आएगा. लेकिन सरकार आपको 40 फीसदी तक की सब्सिडी देगी.

ऐसे में आपको 72 हजार रुपये खर्च करने होंगे. सरकार की ओर से आपको 48,000 रुपये की सब्सिडी मिल जाएगी. Solar Panel की लाइफ 25 साल की होती है. है. ऐसे में आप एक बार पैसे खर्च कर लंबे समय के लिए बिजली बिल से छुटकारा पा सकते है।

अप्लाई करने के लिए इस तरह से पोर्टल में रजिस्टर करें

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाये, और फिर अपना राज्य चुनें.
  • अपनी बिजली वितरण कंपनी चुने।
  • अपना बिजली उपभोक्ता नंबर दर्ज करें.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अपनी ईमेल id दर्ज करें.
  • फिर पोर्टल के गाइडलाइंस का पालन करें.
  • उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करें.
  • रूफटॉप सोलर के लिए फॉर्म के अनुसार आवेदन करें.
  • DISCOM से अप्रूवल के लिए प्रतीक्षा करें. अप्रूवल मिलने के बाद DISCOM पैनल में किसी भी रजिस्टर विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं.
  • सोलर पैनल लगने के बाद उसके डिटेल्स को जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
  • DISCOM द्वारा नेट मीटर लगाने और निरीक्षण के बाद, वे पोर्टल से कमीशनिंग प्रमाण पत्र जेनरेट करेंगे.
  • कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त कर लेने के बाद पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते की डिटेल्स और कैंसिल चेक जमा करें. सब्सिडी की राशि आपके खाते में 30 दिन के भीतर आ जाएगी.

इसेभी पढ़िए –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में! कम जगह में ज्यादा बिजली बनाने वाला यें है सोलर पैनल?