क्या आप ठीक से बंद कर रहे हैं AC, छोटी-सी गलती पड़ सकती है जेब पर भारी!

AC

जैसे की सभी जानते ही है की गर्मियों में AC का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ जाता है। पर आपको बता देकि यदि आप इस गलत तरीके से एसी बंद करते है तो आपको भारी नुकसान हो सकता है।

इसके साथ ही एसी की कूलिंग कैपेसिटी भी प्रभावित होती है। यदि आप इस तरीको को अपनाकर एसी बंद करते है तो इन परेशानियों से बच सकते है। तो चलिए जानते है क्या है ओ तरीका।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। और हर घर में ac चलने लग गई है। आमतौर पर गर्मियों के दिनों में जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है। एसी यूज करने की आदत भी खराब होने लगती है।

AC इस्तेमाल के दौरान अगर आप छोटी सी लापरवाही करते हैं तो आपके बेज पर असर पड़ सकता है। क्यूंकि एसी की मरम्मत काफी महंगा पड़ता है।इस खर्च से बचने के लिए आपको एसी बंद करते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।

AC को सीधे पावर स्विच से न करें बंद

कई बार यूजर्स एसी को बंद करने के लिए सीधी पावर स्विच से बंद कर देते हैं। यह बिलकुल भी सही तरीका नहीं है। अगर आप हर रोज ऐसे ही एसी बंद करते हैं तो इससे इसमें खराबी आने के चांस बढ़ जाते हैं।

विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी दोनों को बंद करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप पहले रिमोट से बंद करें। इससे एसी के सभी कंपोनेंट जैसे कंप्रेसर, फैन धीरे-धीरे बंद होते हैं। वहीं, जब सीधी पावर ऑफ कर देते हैं तो एकदम से सभी कंपोनेंट बंद हो जाते हैं, जिससे एसी को गंभीर रूप से नुकसान पहुंच सकता है।

कंप्रेसर हो सकता है खराब

किसी भी एयर कंडीशनर का सबसे अहम हिसा होता है उसका कंप्रेसर। जब भी हम सीधे पावर ऑफ करके एसी बंद करते हैं तो इसका सबसे ज्यादा प्रेशर कंप्रेसर पर ही पड़ता है।

आमतौर पर जब भी बिजली चली जाती हैं तो एसी के कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है। यही कारण है हमें एसी को सीधे पावर ऑफ नहीं करना चाहिए। एसी का कंप्रेसर अगर खराब हो जाए तो यह ठीक से कूलिंग नहीं करेगा।

कूलिंग होगी प्रभावित

एसी को बार-बार गलत तरीके से बंद करने से कूलिंग कैपेसिटी कम हो सकती है। इसके साथ ही कंप्रेसर भी खराब हो सकता है, जिससे एसी ठीक से काम नहीं करेगा।

मोटर और फैन भी हो सकता है खराब

गलत तरीके से एसी से बंद करने न सिर्फ कंप्रेसर बल्कि मोटर और फैन खराब हो सकता है। अचानक एसी बंद करने से इनकी वर्किंग प्रोसेस में खराबी आने के चांस होते हैं, जिससे इनकी लाइफस्पैन कम हो जाती है।

शॉर्ट सर्किट का खतरा

एयर कंडीशनर को बार-बार गलत तरीके से बंद करने पर पावर सॉकेट और स्विच पर भी लोड पड़ता है। इससे स्विच के फ्यूज होने या सर्किट बोर्ड में शॉर्ट सर्टिक का खतरा भी बढ़ जाता है।

एसी को बंद करने का क्या है सही तरीका?

एसी को बंद करने के लिए हमेशा रिमोट का उपयोग करें। जब भी आप एसी को रिमोट से बंद करते हैं तो इसके इंटरनल कंपोनेंट बिना किसी नुकसान के बंद हो जाते हैं।

इसेभी पढ़िए – अब हर गरीब के घर में लगेगा AC, वो भी आधे दाम में!


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!