Solar Subsidy Scheme : छत पर सोलर सिस्टम लगवाने पर मिलेगी पहले से भी ज्यादा सब्सिडी!

Solar Subsidy Scheme :

बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल से छुटकारा देने के लिए केंद्र सरकार घर की छतों पर सोलर रूफटॉप पैनल लगाने को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए केंद्र सरकार ने सब्सिडी बढ़ा दी है,

तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है की भारत सरकार द्वारा सोलर सिस्टम पर कितनी सब्सिडी बड़ाई गई है। यह जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Subsidy on Solar Panels

1kw सोलर लगवाने पर 14588 रूपए की सब्सिडी पहले आपको मिलती थी जो अब बढ़ के 18000 रूपए हो चुकी है. इसी तरह से आप 2kw, 3kw, 5kw, या 10 किलोवाट का सोलर लगाएंगे तो उस पर भी सब्सिडी का अमाउंट बढ़ गया है.

10 किलोवाट सोलर लगवाने पर पहले आपको 9482 रूपए की सब्सिडी मिलती थी. अब वो बढ़कर 117000 रूपए हो गई है. यह सब्सिडी आपको तब मिलती है. जब आपका घर जड़ से जुड़ा हुआ है. छत आपकी खुद की है.

इसके बाद आ जाते हैं वो लोग जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग्स में रहते हैं अपार्टमेंट्स में रहते हैं जिनको RWAऔर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी बोलते हैं. छत उनकी खुद की कॉमन नहीं होती लेकिन वो भी सोलर लगवाना चाहते हैं तो क्या वो लगवा सकते हैं

SOLAR SUBSIDY FOR RWA

2024 में अब 100 किलोवाट का सोलर सेटअप अगर आप लगाते हो तो ₹ 9 लाख /100Kw तक की सब्सिडी आपको मिल जाती है. 100Kw के लिए आपको 10 लाख की सब्सिडी मिलेगी और जैसे-जैसे आपका सेटअप बढ़ेगा. 500kw तक के सोलर के ऊपर आपको 50 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी.

Special State Rooftop Solar Subsidy

काफी सारे ऐसे स्टेट्स हैं जिनमें स्टेट गवर्नमेंट भी सब्सिडी देती है. तो वो अमाउंट इसके ऊपर ऐड हो जाएगा तो वहां पर आपको ज्यादा सब्सिडी मिलेगी.

सोलर सिस्टम पर सब्सिडी लेने के लिए शर्तें

  • सबसे पहले रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के ऊपर ही सब्सिडी मिलेगी.
  • कमर्शियल के ऊपर नहीं मिलेगी यानी कि दुकान ऑफिस फैक्ट्री इन सब पर सब्सिडी नहीं है.
  • घर पर सोलर लगवा रहे हो तभी सब्सिडी मिलेगी
  • दूसरा आपका जो सोलर सेटअप है. वो ऑन ग्रिड होना चाहिए जिसमें बैटरी नहीं होती ग्रिड से कनेक्शन आता है. सोलर सेटअप के साथ कनेक्टेड होता है.
  • जितनी बिजली आपको यूज करनी है. वो कीजिए जो एक्स्ट्रा बनेगी वो ग्रिड में चली जाएगी. इस सेटअप के ऊपर ही आपको सब्सिडी मिलेगी.
  • डीसीआर सोलर पैनल्स होने चाहिए

सब्सिडी के लिए कैसे अप्लाई करें

  • तो इंडियन गवर्नमेंट ने एक वेबसाइट बनाई हैं. नेशनल पोर्टल फॉर रूफटॉप सोलर (https://solarrooftop.gov.in/) इस वेबसाइट पर जाकर आपको अप्लाई करना है.
  • इस वेबसाइट पर आपको रजिस्टर कर करना है. रजिस्टर करने के बाद आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना है.
  • अपनी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी सेलेक्ट करनी है. वहां पर आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर डालना है. यह आपको आपके इलेक्ट्रिसिटी बिल के ऊपर मिल जाएगा .
  • अपने फोन नंबर और ईमेल आईडी के साथ रजिस्टर करना है. एक बार जब आप रजिस्टर कर लोगे तो वहां पर आपको सारे स्टेप्स फॉलो करने हैं.
  • अप्लाई करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल के लिए wait करना है. इसका मतलब होता है. कि डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी आपको बताएगी कि हां आप सोलर लगवा सकते हो .
  • उसके बाद आपको रजिस्टर्ड Empanelled वेंडर के through ही सोलर लगवाना है. ये जो Empanelled वेंडर्स हैं .

सोलर सिस्सटम पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

एक बार वेंडर से इंस्टॉलेशन कराने के बाद आपको नेट मीटर के लिए अपनी डिटेल सबमिट करनी है. नेट मीटर के लिए एक बार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की तरफ से इंस्पेक्शन होगा. उसके बाद आपको Commissioning सर्टिफिकेट मिल जाएगा. एक बार आपको Commissioning सर्टिफिकेट मिल गया.

फिर आपको अपनी बैंक डिटेल्स ऐड करनी है. एक कैंसिल चेक देना है. और सब्सिडी का अमाउंट 30 दिन के अंदर डायरेक्टली आपके बैंक अकाउंट में आएगा.

इसेभी पढ़िए –

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment