Pole Or DP : अगर आपके खेती में खंबा और डीपी है तो आपको हर महीने मिलेंगे 5 से 10 हजार रुपए!

Pole Or DP :

अगर आप किसान है और आपके खेती में DP या खंभा है, तो किसानों को विद्युत अधिनियम के तहत 2003 की धारा 57 के तहत बहुत सा लाभ मिलता है। लेकिन बहुत से किसानों को इन नियमों की जानकारी नहीं है या ऐसे भी किसान है जिन्हे कानून (MSEB) की जानकारी है लेकिन लाभ प्राप्त करने के तरीके नहीं जानते।

सभी किसानो को इन नियमों के बारे मे इस आर्टिकल में बताने वाले है, खास करके 2003 की धारा 57 के बारे मे बताने जा रहे है। जिसे जानके आप सरकार से पैसे ले सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MSEB Farmers Transformer Subsidy :

किसान (MSEB) द्वारा कनेक्शन के लिए लिखित आवेदन की तारीख से तीस दिनों के भीतर किसान को कनेक्शन प्राप्त होना चाहिए। नहीं मिलने पर कानून कहता है कि किसानों को प्रति सप्ताह 100 रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

साथ ही अगर ट्रांसफार्मर में कोई फॉल्ट है तो कंपनी 48 घंटे के अंदर आपको ट्रांसफार्मर काम करके देंगी, नहीं मिलने पर इस (MSEB) एक्ट के तहत 50 रुपये की अनुशंसा भी की गई है।

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 57 एवं अनुसूची क्रमांक 30(1) दिनांक 07/06/2005 के अनुसार विद्युत कृषकों को कंपनी के मीटर (MSEB) पर निर्भर रहने के स्थान पर अपना स्वयं का स्वतंत्र मीटर (MSEB) लगाने का अधिकार दिया जाया था।

कंपनी मीटर और घर (MSEB) के बीच केबल की लागत भी वहन करती है। ग्राहक नियम और शर्तों में शर्त संख्या 21 यह बताती है। उसके बाद अगर नया बिजली कनेक्शन (MSEB) यानी घरेलू कनेक्शन लेना हो तो पंद्रह सौ रुपये और कृषि पंप के लिए पांच हजार रुपये

पोल और अन्य खर्चे भी कंपनी इस कानून के मुताबिक करती है।डीपी और पीओएल मिलकर किसानों को प्रति माह 2000 रुपये से 5000 रुपये बिजली मिलती है। बहुत किसानो को इसकी जानकारी नहीं है। अगर कोई कंपनी बिजली को एक खेत से दूसरे खेत (MSEB) तक पहुंचाना चाहती है, तो उसे स्टेशनों, ट्रांसफार्मर, डीपी और खंभों को भी जोड़ना होगा।

तो इस जमीन का किराया प्राप्त करने के लिए (MSEB) कंपनी किसानों (MSEB) के साथ जमीन का किराया समझौता करती है और उसके तहत किसानों को दो से पांच हजार रुपये मिलते हैं।

कंपनी मीटर और घर (MSEB) के बीच केबल की लागत भी वहन करती है। ग्राहक नियम और शर्तों में शर्त संख्या 21 यह बताती है।

इसेभी पढ़िए सोलर पैनल पर सब्सिडी पाने के लिए इस नंबर पर करे कॉल,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब ₹500 रुपए में घर में लगवाएं सोलर पैनल और जिंदगी Jio Battery AC बिजली के बिना चलेगा AC जाने फीर्चस और कीमत! – गरीबों के बजट में होंडा ने लांच किया Honda e‑MTB Electric Cycle, 250KM रेंज फुल चार्ज 1 घंटा में। 3 किलोवाट का सोलर प्लांट सिर्फ 1800 रुपए में लगवाएं, बारिश के मौसम में बंपर ऑफर पर ख़रीदे Portable AC