ACME Solar Holdings IPO GMP: IPO से 35% सस्ता मिल रहा यह रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक!

ACME Solar Holdings IPO GMP :

ACME Solar होल्डिंग्स एक रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर की कंपनी है जो सोलर, विंड और हायब्रिड manufacturing का करती है. और यह नहीं यह इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर (IPP) के तौर पर भी काम करती है.

और साथी में इस कंपनी द्वारा न्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए डेवलपमेंट, कंस्ट्रक्शन, ओनरशिप, ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है. आपको बता देकि 4 महीने पहले नवंबर महीने में 289 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. वहां से यह शेयर 35% नीचे 192 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने कवरेज की शुरुआत की है और 70% अपसाइड का बड़ा अग्रेसिव टारगेट दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ACME Solar Holdings Share Price Target

ACME Solar Holdings के लिए कवरेज की शुरुआत की है और 328 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. आने वाले समय में यह टारगेट 70% से अधिक है. बता दें कि नवंबर महीने में 289 रुपए पर इसका आईपीओ आया था. NSE पर 248 रुपए पर इसकी लिस्टिंग हुई थी.

दिसंबर में शेयर ने 292 रुपए का लाइफ हाई बनाया और वहां से अभी 35% नीचे कारोबार कर रहा है. यह शेयर जनवरी महीने में 167 रुपए तक फिसला था.

सेक्टर और कंपनी का आउटलुक दमदार

ब्रोकरेज ने कहा कि Renewable Energy Sector का आउटलुक दमदार है और मेगा कैपेक्स हो रहा है. अगर पावर डिमांड में 5% का भी उछाल आता है तो साल FY30–32 तक पावर की डेफिसिट हो सकती है, बशर्ते कि हर साल 30–50GW की रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी जोड़ी जा रही हो.

FY24 में ACME की पावर जेनरेशन कैपेसिटी 1.3GW थी जिसे FY28 तक 7GW पर पहुंचाने की योजना है. इसमें 2.5GW ऑपरेशनल और 4.5GW अंडर कंस्ट्रक्शन होगा. इसमें 53% के लिए PPA होने की उम्मीद है. कुल मिलाकर सेक्टर का आउटलुक अच्छा है और कंपनी अच्छा कर रही है.

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

इसेभी पढ़िए – आज ही खरीद ले यह सोलर एनर्जी के टॉप 5 शेयर, देंगे सबसे ज्यादा रिटर्न!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System? बढ़ते गर्मी को कम करने के लिए लगवाएं 1Kw Solar AC कम कीमत पर! बिजली बिल आएगा ज़ीरो, जानिए ये स्कीम?