AC vs Cooler : कोण कितनी बिजली खाता है? जाने पूरी जानकारी!

AC vs Cooler :

गर्मी के मौसम में AC और कूलर दोनों काफी ज्यादा इस्तेमाल होते है, लेकिन बिजली खपत (electricity consumption) के मामले में दोनों में काफी अंतर होता है।

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की, AC के मुकाबले कूलर कितनी बिजली खाता है? यह जानना आपके लिए बहुत ही जरुरी है। जिससे आप पता लगा सकते है, की आपको घर में AC लगवानी चाहिए या फीर कूलर, तो चलिए जानते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Electricity Consumption Comparison

Cooler : आपको बता देकि एक नार्मल कूलर 100 से 200 वाट बिजली की खपत करता है, यदि आप कूलर को दिन में 10 घंटे चलाते है तो वह कूलर 1 से 2 यूनिट बिजली हर दिन खपत हो सकती है.

AC : एक 1.5 Ton AC लगभग 1500-2000 watts बिजली की खपत करती है। यानि यदि आप उसे 10 घंटे चलाते है तो 15-20 units बिजली की खपत हो सकती है।

Electricity Bill Me Kitna Antar?

मान लीजिये 1 unit की कीमत ₹8 है :

  • Cooler (10 hours) – ₹12-₹20 per day
  • AC (10 hours) – ₹120-₹160 per day

पुराने कूलर और बढ़ती खपत

पुराने कूलर आमतौर पर नए मॉडल्स की तुलना में अधिक बिजली खपत करते हैं. इससे न सिर्फ बिजली की खपत बढ़ती है, बल्कि मरम्मत की आवश्यकता और उपभोक्ता की चिंताएं भी बढ़ती हैं. अतः उपभोक्ताओं को नए और अधिक ऊर्जा कुशल कूलरों के चयन पर विचार करना चाहिए

कूलर चयन में सावधानियां

बाजार में उपलब्ध नए कूलर मॉडल्स अधिक ऊर्जा कुशल होते हैं और कम बिजली खपत करते हैं. उपभोक्ताओं को इस तरह के कूलर चुनने चाहिए जो उनकी ऊर्जा खपत को कम करने में मदद कर सकें और बिजली के बिल पर बोझ को कम कर सकें

इसेभी पढ़िए – एसी-कूलर चलाने के लिए कौनसा Solar Panel काम आएगा, जानें पूरी जानकारी!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

कैसे ज्यादा चलेगी आपके इनवर्टर की Battery? बिजली बिल को जीरो करे Waaree के 2kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम ? 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा ये AC Solar System से घर को बिजली देने के लिए कितने पैनल चाहिए? बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं तो लगवाए UTL 3kW Solar!