AC Power Consumption :
गर्मियां आते ही हमारे घर में कूलर पंखे एयर कंडीशनर जैसे उपकरण का इस्तेमाल होना शुरू हो जाता है. और जब तक घरों में हमें सिर्फ पंखे या कूलर देखने को मिलते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है एयर कंडीशनर द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली.
तो अगर आप भी एयर कंडीशनर लगाने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि एयर कंडीशनर को 1 घंटे चलाने पर कितनी बिजली की खपत होगी. इस आर्टिकल में इसी के बारेमे जानकारी दी गई है।
Types of Air Conditioner
एयर कंडीशनर लगाने से पहले आपको इसके अलग-अलग प्रकार के बारे में पता होना चाहिए. तभी आपको इसकी बिजली की खपत का अंदाजा ज्यादा अच्छे से लगा सकते है। आज के समय में मार्केट में आपको कई अलग-अलग प्रकार के एयर कंडीशनर देखने को मिलते हैं।
Non inverter AC Power Consumption
यह सबसे पुरानी टेक्नोलॉजी के एयर कंडीशनर है और यह सबसे ज्यादा बिजली की खपत करते हैं. इनकी बिजली की खपत आज के समय वाले एयर कंडीशनर से दुगनी होती है. 1 Ton Non Inverter एयर कंडीशनर लगभग 1.5kw से 2kw के करीब बिजली की खपत करता है.
- 1.5 ton 5 star non inverter ac power consumption – Approx. 2kw (2 units / h)
- 1.5 ton 3 star non inverter ac power consumption – Approx. 2.5kw (2.5 units / h)
- 2 ton non inverter ac power consumption – Approx. 3Kw (3 units / h)
inverter AC Power Consumption
इनवर्टर एयर कंडीशनर एक नॉर्मल एयर कंडीशन के मुकाबले काफी कम बिजली में चलता है और आपकी काफी पैसे की भी बचत करता है. इनवर्टर एयर कंडीशनर शुरू में तो एक साधारण एयरकंडीशनर जितनी बिजली की खपत करता है लेकिन धीरे-धीरे जैसे आपका कमरा ठंडा होता है
अगर 1 ton इनवर्टर एयर कंडीशनर आपने चलाया है जो कि लगभग 1 Kw बिजली की खपत करता है लेकिन जैसे जैसे आपका रूम ठंडा होगा वैसे वैसे यह बिजली की खपत को कम करते-करते लगभग 400w पर ले आएगा और फिर आप का कमरा 400w की बिजली से ही ठंडा रहेगा.
1.5 ton non inverter ac power consumption per hour – 1.5 Ton इनवर्टर एयर कंडीशनर लगभग 1.5kw की बिजली की खपत करता है और 2 ton का इनवर्टर एयर कंडीशनर लगभग 2Kw बिजली की खपत करता है.
Solar AC Power Consumption
अभी मार्केट में आपको सोलर एयर कंडीशनर भी देखने को मिलते हैं. बिजली का बिल जीरो रख सकते हैं. क्योंकि सोलर एयर कंडीशनर दिन के समय सोलर पैनल से चल सकते हैं.
1 ton का सोलर एयर कंडीशनर लगभग 700w बिजली की खपत करता है और 1.5 ton का सोलर एयर कंडीशनर लगभग 1kw से 1.5kw बिजली की खपत करता है.
AC Power Consumption Calculation
Power Consumption (kWh) = वाट्टेज (W) x समय (घंटे) उदाहरण के लिए, यदि आपके पास 1 टन का इन्वर्टर एसी है और आप इसे 8 घंटे तक चलाते हैं, तो बिजली की गिनती इस प्रकार होगी:
Power Consumption (kWh) = 1000 वाट x 8 घंटे = 8000 kWh इसी तरह, आप अपने एसी की वाट्टेज और उपयोग के समय के आधार पर बिजली की गिनती कर सकते हैं और अपनी बिजली बिल को समझ सकते हैं।
इनवर्टर एयर कंडीशनर सिर्फ शुरू के एक या 2 घंटे फुल लोड पर चलता है. उसके बाद उसकी बिजली की खपत काफी कम हो जाती है तो अगर आप 1 टन का इनवर्टर एयर कंडीशनर लगभग 10 घंटे चलाते हैं तो उसकी बिजली की खपत लगभग 5 – 6 Units रहेगी.
इसेभी पढ़िए – 48% तक का डिस्काउंट और फ्री Instalation पर मिला! 1.5 Ton Split AC!