1.5kW सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा आएगा? पूरी डिटेल्स जानिए!

सोलर सिस्टम को स्थापित कर के आप बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं,

1.5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगा कर आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं,

इस क्षमता के सोलर पैनल से हर दिन आप 7 से 8 यूनिट बिजली बना सकते हैं,

ऐसे में यदि आपको 1 HP का वाटर पम्प चलाना हो तो आप आसानी से उसे चला सकते हैं,

एक महीने में आप इस सोलर सिस्टम से 200 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं,

पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को कम कीमत में खरीद आप सिस्टम में लगा सकते हैं, ये सोलर पैनल भी उचित बिजली का उत्पादन कर सकते हैं

1.5kW सोलर पैनल– 60 हजार रूपये, सोलर  इन्वर्टर– 30 हजार रूपये, दो 150Ah सोलर बैटरी– 30 हजार रूपये, एक्स्ट्रा खर्च– 5 हजार रूपये, कुल खर्च– 1.25 लाख रूपये