Solar Panel : एक घर को बिजली देने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए!

Solar Panel :

बीते कुछ सालों में सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। क्योंकि सोलर पैनल की मदद से ही हम पर्यावरण को बचा सकते है और साथी में सोलर पैनल से बिजली भी बना सकते है।

लेकिन हर किसी को नहीं पता कि उसके घर के लिए कितने सोलर पैनल की आवश्यकता होगी क्योंकि हर घर में अलग-अलग उपकरण का उपयोग किया जाता है और हर घर में छोटे-बड़े अलग-अलग उपकरण होते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक घर को बिजली देने के लिए कितना सोलर पैनल चाहिए

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की आप प्रति दिन कितनी बिजली की खपत करते है। यानी कि हर रोज कितनी Unit बिजली आपको चाहिए. इसके लिए आप एनर्जी मीटर का उपयोग कर सकते हैं।

मान लीजिए अपने 1 महीने में लगभग 300 unit बिजली का उपयोग किया है इस हिसाब से आप हर रोज लगभग 10 यूनिट बिजली का उपयोग कर रहे हैं.तो आपको ऐसे सोलर पैनल की आवश्यकता होगी

जिन से 1 दिन में आप 10 मिनट बिजली बना पाएंगे. 1kw कि सोलर पैनल 1 दिन में लगभग 4-5 यूनिट बिजली बना सकते हैं. तो इस हिसाब से आपको 2kw के सोलर पैनल की आवश्यकता होगी.

2kw का सोलर सिस्टम आफ 330w के 6 पैनल लगाकर भी तैयार कर सकते हैं.500w के 4 सोलर पैनल लगाकर भी तैयार कर सकते हैं. तो इस हिसाब से आप अपने घर की जरूरत को देखेगी आपके घर को कितने बड़े सोलर सिस्टम की आवश्यकता है.

घर पर सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्चा आता है?

1kw Poly सोलर पैनल लगाने का खर्चा लगभग 30 हजार रुपए आता है और है सिर्फ सोलर पैनल की कीमत है इसके अलावा अगर आप इनवर्टर लेते हैं तो वह आपको मिलता है

लगभग 10 हजार रुपे में और उस इनवर्टर पर आपको एक बैटरी भी लगानी पड़ेगी जो मिलेगी आपको लगभग 15 हजार रुपे में इसके अलावा सोलर पैनल के लिए स्टैंड और कनेक्शन के लिए वायर की आवश्यकता होगी उसका खर्चा आएगा लगभग ₹5000 .

तो पूरे 1 किलो वाट के सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा आ जाएगा लगभग 60 हजार रुपए. यह सबसे सस्ता 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम है.

इसेभी पढ़िए – सरकार ने बदल दिए PM-Surya Ghar Muft Bijli Yojana के नियम, अब सोलर लगवाने के लिए नहीं देने होंगे पैसे!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

luminous Solar Battery की कीमत ? Loom 3kW सोलर सिस्टम पर मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी ? दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System?