कम जगह में ज्यादा बिजली बनाने वाले है यह एक मात्र Solar Panel!

यदि आप अपने घर पर Solar Panel लगवाने की सोच रहे है तो आप यह भी सोच रहे होंगे की सबसे फायदेमंद पैनल कौन-सा है?

हम जिस Solar Panel की बात कर रहे है वह है बाईफेशियल सोलर पैनल सोलर (Bifacial solar panel) . जोकि एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है।

इस Solar Panel की एक खास बात है जो किसी Solar Panel में नहीं है।

यह Solar Panel आगे और पीछे दोनों तरफ से बिजली बनाता है। सामान्य सोलर पैनल के मुकाबले यह पैनल 25% अधिक बिजली बनाता है।

इस Solar Panel में आपको 440 watt तक मिल जायेगा। जो कि 500 से 550 watt तक बिजली बनाने की क्षमता रखता है।

Bifacial Solar panel एक नई और ऐडवांस टेक्नोलॉजी है इसीलिए भारतीय बाजार में Bifacial Solar panel की औसत कीमत 28 रुपये से 30 रुपये प्रति वाट है।