Solar Subsidy Ki Jankari : क्या सभी सोलर सिस्टम पर सब्सिडी दी जाती है? और कितनी मिलती है सब्सिडी?

Solar Subsidy Ki Jankari :

देश में इन दिनों बिजली संकट देखने को मिल रहा है. ऐसे मुश्किल समय में बिजली के संकट से पार पाने में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) काफी मददगार साबित हो सकती है.

सरकार भी सोलर पैनल को बढ़ावा देने के लिए आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी (Solar Subsidy) भी देती है. पर आपको यह पता नहीं होगा की किस किस सिस्टम पर सब्सिडी दी जाती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की ऐसे कोनसे सिस्टम है जिसपर सब्सिडी दी जाती है, यह जानकारी प्रात करने के लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा।

सोलर पैनल पर सब्सिडी

केंद्र सरकार की योजना के तहत 1 से 2kW Solar Panel के लिए आपको ₹30,000 से ₹60,000 की सब्सिडी दी जाती है। 2 से 3 kW Solar Panel के लिए आपको ₹60,000 से ₹78,000 की सब्सिडी मिलती है।

वहीँ 3kw से ज़्यादा कैपेसिटी वाले सोलर पैनल के लिए सब्सिडी ₹78,000 ही रहेगी। अगर केंद्र सरकार 60% सब्सिडी देती है तो राज्य सरकारें 30-40% एडिशनल सब्सिडी देंगी।

आप बैंक से 10-20% कॉस्ट का लोन भी ले सकते हैं जिससे आपको और भी आसान होगा Solar System लगाने में। और Solar System लोन पर ही लगवाएं।

क्या सब्सिडी सभी सिस्टम पर उपलब्ध है?

Subsidy on solar system कितने रेट पर मिलती है यह जानने के बाद अब आप यह जानना चाहते होंगे कि क्या सभी तरह के Subsidy on solar system मिलती है। इसके लिए आपको Solar System के टाइप बारे में कुछ जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए देखते हैं।

सोलर सिस्टम तीन टाइप के होते है :

  • सोलर वाटर पंप
  • ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम

अब हम अपने प्रश्न पर आते हैं कि क्या इन सभी Solar System पर सोलर सब्सिडी मिलती है। जवाब है नहीं । सोलर सब्सिडी ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम (On-Grid Solar System) और हाइब्रिड सोलर सिस्टम (केवल बैटरी के बिना) मिलती है। नई जानकारी के अनुसार ऑफ-ग्रिड (Off Grid) और hybrid solar system पर सब्सिडी है।

इसेभी पढ़िए – 3hp Solar Water Pump System लगवाने का खर्च, जाने 2025 के कीमतें!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

luminous Solar Battery की कीमत ? Loom 3kW सोलर सिस्टम पर मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी ? दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System?