सोलर पंप पर यूपी के किसानों को मिलेगी सब्सिडी!

भारत सरकार किसानों को ग्रीन एनर्जी अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. 

इसी कड़ी में पीएम कुसुम सी-1 योजना के तहत किसानों को सोलर पंप लगाने पर भारी अनुदान दिया जा रहा है.

 इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है. जिससे वे खेती में बिजली की समस्या से बच सकें.

सरकार ने सोलर पंप लगाने के लिए चार श्रेणियों में अनुदान तय किया है. किसान को सिर्फ 23,900 रुपये खर्च करने होंगे,

 जबकि 2,15,100 रुपये का अनुदान सरकार देगी. अनुसूचित जनजाति के किसानों को 100% अनुदान मिलेगा,

3 एचपी (Horse Power) पंप, 4.5 केवी (kW) सोलर प्लांट की कीमत: ₹2,39,000, सरकारी अनुदान: ₹2,15,100, किसान को देने होंगे: ₹23,900

इस योजना के तहत अनुदान की राशि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा मिलकर दी जाती है,

योजना का लाभ लेने के लिए राज्य की नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी (UP NEDA, MP Urja Vikas Nigam आदि) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.