Solar Fencing Yojana : फसलों को पशुओं से बचाने के लिए बनाई जाएगी सोलर फेंसिंग योजना, मुख्यमंत्री ने किया आदेश जारी!

Solar Fencing Yojana :

यदि आप एक किसान है तो आपको पता ही होगा की आवारा पशुओं से काफी नुक़सान होता है। जिसकी वजह से किसानो को अच्छी फसल नहीं होती है। और उनके आमदानी में गिरावट आ जाती है।

जिससे उनको कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को देखते हुई भारत सरकार ने किसानो के लिए नई योजना की शुरुवात की है। जिसका नाम है Solar fencing Yojana किसानों की मेहनत से उपजाई जाने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए इस योजना की शुरुवात की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

22 दिसंबर से हुई कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को खेत सुरक्षा योजना Solar fencing Yojana को लागू करने की घोषणा की है। उस बैठक में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Solar Fencing के लिए तैयार की जाएगी योजना

मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशुओं, जंगली जानवरों से कृषि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसानों को सोलर फेंसिग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुवात की है।

किसानों की फसलों को नुक़सान होने की सूचना मिलती रहती है। इसके स्थाई समाधान के लिए हमें किसानों को सोलर फेंसिंग के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

सोलर पॉवर्ड फेंसिंग से जानवरों को नहीं होगा नुकसान (Solar Scheme for Farmers)

Solar Power के बाड़े से फसल बचाने के पीछे मक़सद ये है कि इससे खेतों के क़रीब आने वाले निराश्रित गोवंशों का भी नुक़सान नहीं होगा. इसे छूने कर पशुओं को सिर्फ मामूली करेंट लगेगा.

बता दें कि खेतों के किनारे नुकीले तार के बाड़े और इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगाना पहले से ही प्रतिबंधित है. इन दोनों फेंसिंग में पशुओं को भारी नुकसान होता है. इलेक्ट्रिक फेंसिंग में बिजली का झटका लगने से कई पशुओं की मौत हो जाती है.

यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको govt की ऑफिसियल वेब साइट पर जाना होगा। और इस योजना के बारेमे सभी जानकारी जान सकेंगे। आपको बता देकि इस योजना की पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। जल्द ही आपको यह योजना देखने को मिलेगी।

इसेभी पढ़िए – सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना,10 साल तक नहीं देना होगा Bijli Bill, जल्द उठाये लाभ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब ₹500 रुपए में घर में लगवाएं सोलर पैनल और जिंदगी Jio Battery AC बिजली के बिना चलेगा AC जाने फीर्चस और कीमत! – गरीबों के बजट में होंडा ने लांच किया Honda e‑MTB Electric Cycle, 250KM रेंज फुल चार्ज 1 घंटा में। 3 किलोवाट का सोलर प्लांट सिर्फ 1800 रुपए में लगवाएं, बारिश के मौसम में बंपर ऑफर पर ख़रीदे Portable AC