HJT Solar Panels :
आज के समय में सोलर पैनल की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है, उसी के चलते आपको मार्किट में कई तरह सोलर पैनल देखने को मिल जाते है। जोकि ज्यादातर HJT कंपनी के सोलर पैनल रहते है।
आपको बता देकि ज्यादातर कंपनी के सोलर पैनल 700 वाट के आसपास होते है। जैसे कि लूम सोलर कंपनी के पास 730 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है, Waaree कंपनी के पास 730 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल है।
पर आप जब भी सोलर पैनल खरीदने जाते है तो आपको सभी कंपनी के सोलर पैनल की कीमत भी अलग-अलग देखने को मिल जाती है। किसी कंपनी में आपको महंगा मिलता है, किसी कंपनी में सस्ता मिलता है। पर आपको यह सोलर पैनल आपको ₹20 से ₹25 प्रति वाट में मिल सकते हैं।
यह निर्भर करेगा कि आप किस कंपनी का सोलर पैनल ले रहे हैं और कितने सोलर पैनल ले रहे हैं। अगर आप सिर्फ एक या दो सोलर पैनल लेंगे, तो वह आपको महंगे मिलेंगे, और अगर आप 10, 15 या 20kw के सोलर पैनल लेंगे, तो वह आपको सस्ते मिल जाएंगे।
HJT or TOPCon solar panels?
HJT टेक्नोलॉजी से पहले TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल काफी ज्यादा डिमांड है। इसीलिए अभी काफी लोग इसी बात से चिंतित हैं कि HJT और TopCon सोलर पैनल में से कौन सा सोलर पैनल ज्यादा अच्छा रहेगा।
दोनों टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल अपनी जगह बिल्कुल अच्छे सोलर पैनल हैं क्योंकि TopCon टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको HJT के मुकाबले काफी सस्ते मिल जाते हैं। इसीलिए आप कम पैसों में ही बड़ा सोलर सिस्टम लगा सकते हैं।
अगर आपको 7 किलोवाट का सोलर सिस्टम तैयार करना है, तो TopCon टेक्नोलॉजी के 590 वाट के 12 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे, जो कि आपको लगभग ₹1,20,000 में मिल जाएंगे। वहीं HJT टेक्नोलॉजी के सिर्फ 10 सोलर पैनल लगाने पड़ेंगे,
लेकिन इनकी कीमत लगभग ₹1,60,000 हो जाएगी। दोनों टेक्नोलॉजी के 7 किलोवाट के सोलर सिस्टम से आपको लगभग 35 से 40 यूनिट बिजली मिलेगी।
Best HJT Solar Panel Brand in India
वैसे तो HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल भारत में नहीं बनाए जाते, इसीलिए आपको DCR HJT सोलर नहीं मिलते। लेकिन आप नॉन-DCR HJT सोलर पैनल का उपयोग अपने प्राइवेट प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं।
1.Waaree Energies (730 Wp Dual-Glass HJT Modules)
सोलर पैनल के मामले में Waaree कंपनी का नाम सबसे ऊपर निकाल कर आता है। Waaree कंपनी के पास आपको हर तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं, और अभी Waaree कंपनी के पास 730 वाट का Dual-Glass HJT सोलर पैनल भी मिलने वाला है।
Waaree कंपनी के HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल की एफिशिएंसी लगभग 23% रहने वाली है, और कीमत की बात करें तो यह आपको ₹20 से ₹25 प्रति वाट में मिल जाएगा।
Reliance New Energy (Pro-XL & Pro-L Series)
रिलायंस कंपनी के पास में भी HJT टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल आपको दो रेंज में मिलने वाले हैं। Pro-L Series में आपको 690 से 720 वाट का सोलर पैनल मिलेगा, जिसकी एफिशिएंसी लगभग 23% रहेगी। Pro-XL Series में आपको 740 वॉट से लेकर 760 वॉट तक के सोलर पैनल मिलेंगे, जिनकी एफिशिएंसी लगभग 22.5% रहेगी। कीमत की बात करें, तो इनके सोलर पैनल भी आपको लगभग ₹25 प्रति वाट तक मिल सकते हैं।
Goldi Solar (HELOC Plus Series)
सोलर पैनल की मार्केट में Goldi Solar भी काफी जाना माना नाम है। अभी Goldi Solar कंपनी के पास 710 वाट का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिल जाता है। इनके सोलर पैनल की एफिशिएंसी 22.85% तक रहने वाली है, और कीमत की बात करें तो यह आपको लगभग ₹20 प्रति वाट में मिल सकता है।
Vikram Solar (Suryava Series)
विक्रम सोलर कंपनी के पास भी हर तरह के सोलर पैनल मिल जाते हैं, और अभी इनके पास 700 वॉट से लेकर 725 वॉट तक का HJT टेक्नोलॉजी का सोलर पैनल मिलेगा, जिसकी एफिशिएंसी 23.34% तक मिलने वाली है।
इसेभी पढ़िए – अब चिलचिलाती गर्मी होगी खत्म… लॉन्च हुआ Patanjali Air Cooler, कीमत सिर्फ Rs.1,999