3kw Solar System Subsidy Ki Jankari

घर में लगवाए अडानी 3kw Solar Panel 

गांव हो या शहर, आज बिजली की समस्या हर जगह है और इसका समाधान सोलर पैनल ही है।

अगर आप भी अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो अडानी 3kw सोलर पैनल आपके लिए सही रहेगा।

3kw का सोलर सिस्टम सामान्य मौसम में 10 से 12 यूनिट बिजली पैदा करती है।

3kw सोलर से आप अपने घर में कूलर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज, तीन ट्यूबलाइट, पंखा आदि आसानी से चला सकते हैं।

3kw सोलर सिस्टम के लिए 5KVA/24V सौर इन्वर्टर एक MPPT प्रौद्योगिकी सौर इन्वर्टर जिसकी कीमत 20000 रुपये है।

3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 200 Ah सौर बैटरी की कीमत लगभग 30,000 रुपये है।

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाने की कुल लगत लगभग 1.5 लाख रुपये से 1.8 लाख रुपये तक हो सकती है।