सरकार देगी नई टेक्नोलॉजी के Solar Panel!

यदि आपका भी बिजली बिल का बहुत ज्यादा खर्चा है तो एक तरीका अपनाकर आप अपने खर्च को कम कर सकते हैं.

जोकि है Solar Panel लगवाकर। इससे आपको महंगी बिजली से छुटकारा मिल जाएगा.

जैसे की आप सभी को पता ही है की सरकार भी ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को बढ़ावा दे रही है।

आज हम आपको एक नये टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल (New technology solar panels) के बारेमे बताने वाले है।

मान लीजिए कि आप 2-3 पंखे, एक फ्रिज, 6-8 LED लाइटें, एक पानी का मोटर और टीवी जैसी चीजें बिजली से चलाते हैं.

फिर आपको इसके लिए रोजना 6 से 8 यूनिट बिजली की जरूरत होगी।

6 से 8 यूनिट बिजली के उत्पादन के लिए आपको 2kw के Solar Panel लगवाना होगा।

मोनोपर्क बाइफीशियल सोलर पैनल (Monopark Bifacial Solar Panel) इस वक्त New technology solar panel हैं।