TOP 3 Largest Solar Panels in India| 2025 में मिलेंगें भारत के सबसे बड़े सोलर पैनल!

TOP 3 Largest Solar Panels in India|

आज की इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं 2025 के टॉप 3 बेस्ट सोलर पैनल के बारे में और यहां पर हम बताएंगे कि 2025 के तीन बेस्ट सोलर पैनल कौन से हैं उनको आप अपने घर में यूज कर सकते हैं या नहीं इनका प्राइस कितना हो सकता है और कितनी कैपेसिटी तक आपको यह सोलर पैनल मिल सके हैं।

आपको 2024 में इंडिया में काफी सारी सोलर एक्सपो देखने को मिले थे उनमें सभी कंपनियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था सभी कंपनियों ने अपने बेस्ट से बेस्ट सोलर प्रोडक्ट जो 2025 में आपको इंडियन मार्केट में देखने को मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TOP 3 Largest Solar Panels

वारी (Waaree) एक जानी मानी सोलर प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चर कंपनी है और यह आए दिन अपने N Type सोलर प्रोडक्ट को पेश करती रहती है इन्हीं में से वारी कंपनी ने N HJT Type सोलर पैनल को मैन्युफैक्चर किया है।

आपको दो कैपेसिटी में देखने को मिलेंगे एक 715 वाट और दूसरा 730 वाट ये दो सोलर पैनल है दोस्तों जो कि आपको वारी के सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अंदर मिलते हैं। इसकी एफिशिएंसी की बात करें तो इसकी एसेंसी 22.8 पर है और इसके साथ में आपको मिलती है 15 ईयर की प्रोडक्ट वारंटी और 30 ईयर की परफॉर्मेंस वारंटी।

दूसरा है हसन कंपनी का ये HJT टेक्नोलॉजी का N Type bifacial solar Panel है और ये 750.00 वोट की रेंज में मिलता है और इसकी एफिशिएंसी 24.1 पर है और इसके साथ भी आपको 15 ईयर की प्रोडक्ट वारंटी और 30 ईयर की परफॉर्मेंस वारंटी मिल जाती है।

ये सबसे ज्यादा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के सोलर पैनल (Latest technology solar panels) है तो इनको आप अपने घर में तो यूज कर सकते हैं लेकिन सबसे पहली बात एक तो इनकी वीसी ज्यादा होगी तो बहुत ही कम सोलर इन्वर्टर या फिर पीश मिलेंगे जो कि इन सोलर पैनल को सपोर्ट करेंगे

अगर आपको एक 2 किलोवाट लोड चलाने के लिए सोलर पैनल की जरूरत है तो फिर आप नॉर्मल अपने मोनो प्रक हाफ कट या फिर बायफेशियल सोलर पैनल ले सकते हैं क्योंकि दोस्तों इनकी एक तो वोल्टेज कैपेसिटी जो है वो कम होती है ये आपको 500 वाट 550 वाट 600 वाट 700 वाट यहां तक मिल जाते हैं।

दूसरा दोस्तों इनकी पावर जनरेशन भी ठीक-ठाक है और इनका जो प्राइस रेंज है वो भी कम है तो अगर आपको अपने घर में 1kw से लेकर 3kw या 4kw Solar Panel लगवाना है तो आप मनोप हाफ कट (mono haf cut) या फिर बाय फेसिल सोलर पैनल (bifacial solar panels) जो है वह लगवा सकते है।

2025 में मान लीजिए आपको 5 किलोवाट 10kilowatt 15kw या फिर इससे भी बड़ा सिस्टम लगवाना है तो फिर आप एन टाइप एचजेटी सोलर पैनल की टेक्नोलॉजी को जो वो लगवा सकते है।

इसेभी पढ़िए – ये है भारत की टॉप 5 सोलर पैनल, जाने क्या है पूरी जानकारी?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

luminous Solar Battery की कीमत ? Loom 3kW सोलर सिस्टम पर मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी ? दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System?