Patanjali 1kW Solar System : सबसे सस्ते पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को कम खर्च पर घर में इंस्टाल करें, जाने टोटल कीमत!

Patanjali 1kW Solar System :

पतंजलि कंपनी सोलर प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। घर की 3 से 5 यूनिट बिजली जरूरत के लिए पतंजलि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम एकदम सही रहता है। जिसकी लागत भी काफी कम होती है।

तो आजके इस आर्टिकल में हम आपको सबसे सस्ते पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को कम खर्च आप कैसे अपने घर पर इंस्टाल कर सकते है इसकी जानकारी देने वाले है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम

पतंजलि के प्रोडक्ट घर में यूज होते हैं, अब इनके द्वारा बनाए गए सोलर प्रोडक्ट से आप अपने घर में बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आप घर में सोलर सिस्टम को लगा सकते हैं, सोलर सिस्टम लगाने के लिए जरूरी है कि घर में बिजली के लोड की सही जानकारी हो। 5 यूनिट प्रति दिन लोड वाले घरों के लिए 1KW सोलर सिस्टम उपयुक्त रहता है।

पतंजलि सोलर पैनल का खर्च

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम से हर दिन 3 से 5 यूनिट बिजली बनाता है। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल बनाए जाते हैं। इनमें से 1KW के पॉली पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये और मोनो PERC पैनल की कीमत लगभग 35 हजार रुपये तक रहती है।

पतंजलि सोलर इन्वर्टर का खर्च

स्मार्टन सेवियर 12/24वी 50 ए : यह 50Aकरंट रेटिंग का PWM तकनीक का चार्ज कंट्रोलर है। रेटिंग के हिसाब से 1 से 2 सोलर बैटरी इससे जोड़ी जा सकती है। इसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये तक रहती है।

आशापावर नियॉन 80: यदि आपको अच्छी क्वालिटी के सोलर चार्ज कंट्रोलर को यूज करना हो तो यह इन्वर्टर चुन सकते हैं। यह MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर है जिसमें 4 सोलर बैटरी जोड़ी जा सकती है। इसकी कीमत 18 हजार रुपये तक है।

पतंजलि सोलर बैटरी का खर्च

  • पतंजलि की 150Ah/12-वोल्ट बैटरी- 11,500 रुपए
  • पतंजलि की 200Ah/12-वोल्ट सोलर बैटरी- 13,500 रुपए

पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम का खर्च

  • 1kW पतंजलि सोलर पैनल 30,000 रुपये
  • PWM सोलर इन्वर्टर 10,000 रुपये
  • पतंजलि 100Ah सोलर बैटरी 10,000 रुपये
  • अन्य खर्च 10,000 रुपये
  • कुल खर्च 60,000 रुपये

यदि आप मोनो सोलर पैनल, 1 MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर और 200Ah की 2 बैटरी का प्रयोग कर के पतंजलि 1KW सोलर सिस्टम को लगाते हैं तो ऐसे में कुल खर्चा 78 हजार रुपये तक हो सकता है।

इसेभी पढ़िए – सरकार दे रही है पैसा, सोलर पैनल लगाएं और मुफ्त में बिजली पाएं! Solar Panel

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!