Best Inverter Battery: बिजली जाती है तो जाए, आप घर लाएं ये स्मार्ट पावर बैकअप, कुछ कॉम्बो हैं कमाल!

Best Inverter Battery :

बिजली कटौती की समस्या हर जगह है। खासकर गर्मी के मौसम में, जब घर में पंखा और कूलर होते हुए भी पावरकट की वजह से स्थिति काफी खराब हो जाती है। आप चाहे शहर में रहते है या फिर गाओ में।

इससे ना सिर्फ आपका डेली रूटीन खराब होता है बल्कि आपकी सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। यही वजह है कि आपके पास होनी चाहिए एक भरोसेमेंद लंबे समय तक चलने वाली इन्वर्टर बैटरी जो आपके घर की बिजली की समस्या को दूर कर सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सही इन्वर्टर बैटरी चुनकर आप पावरट के दौरान भी अपने घर में लाइट, पंखे और जरूरी एप्लायंसेज को चला सकते हैं। बाजार में इनके कई ऑप्शन उपलब्ध हैं जो आपको कंफ्यूज कर सकते हैं।

तो आज हम आपके लिए चुनकर लाए हैं बेस्ट इन्वर्टर बैटरी (best inverter batteries in 2025) के ऑप्शन जो देंगी लंबे समय तक बिना अड़चन के चलने वाली परफॉर्मेंस।

Luminous Red Charge RC 18000 ST 150AH Short Tubular Plate battery

आपको होम इन्वर्टर्स के लिए Luminous Red Charge RC 18000 ST 150AH Short Tubular Plate battery एक शानदार ऑप्शन है। जहां बार-बार पावर कट होते हैं उनके लिए ये एक बेस्ट च्वॉइस है।

इसका ऑप्टिमल PAM/NAM अनुपात और हाई क्वालिटी डिजाइन ये सुनिश्चित करता है कि सारा काम सही से हो। इसमें माइक्रोपोरस सिरेमिक डिस्क फ्लोट इंडीकेटर्स भी हैं जो सेफ्टी देते हैं।

Livguard IT 1560STJ Short Tubular Jumbo Battery

घर और छोटे बिजनेस सेटअप के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। ये लंबी बैटरी लाइफ के साथ प्रभावशाली एफिशिएंसी लेकर आती है। इसकी 150 Ah कैपेसिटी और 12 V वोल्टेज के साथ ये बैटरी लंबे समय तक लगातार पावर सप्लाई देती है।

Amaron AAM-CR-AR200TT54 200 AH Lead Acid Battery

को हाई परफॉर्मेंस और ड्युरेबिल्टी के लिए डिजाइन किया गया है। ये घर औऱ कमर्शियल स्पेस दोनों के लिए भरोसेमेंद बैकअप देती है। ये 200 AH की कैपेसिटी के साथ आती है। कई घंटों तक आप इससे लगातार पावर ले सकते हैं।

अपने घर को पावरअप करें इस Luminous Inverter & Battery Combo के साथ। ये Eco Watt Neo 700 Square Wave 600VA/12V इनवर्टर और Red Charge RC 15000ST Short Tubular 120Ah बैटरीका कॉम्बो आपको काफी कम दाम में यहां मिल रहा है।

इसेभी पढ़िए MPPT चार्ज कंट्रोलर से पाएं ज़्यादा बिजली, कम खर्च में! Mppt Solar Charge Controller !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!