गर्मियों में सुबह से शाम तक चलेगा Solar AC
भारत में गर्मियाँ शुरू हो चुकी हैं और बहुत से लोगों ने अपने घरों में AC चालू कर लिया है।
कई लोगों को AC चलाने के कारण अधिक बिजली बिल का सामना करना पड़ता है।
आज हम आपको Solar AC के बारे में बताने जा रहे हैं जो सूरज की रोशनी की मदद से चलता है।
अगर आप सुबह से शाम तक Solar AC चलाएंगे तो भी घर का बिजली बिल बहुत ज्यादा नहीं आएगा।
आज के समय में आपको बाजार में सोलर एसी के कई विकल्प मिल जाएंगे।
बाजार में कई वेबसाइट और रिटेलर हैं जो Solar panel के साथ एसी कॉम्बो बनाते और बेचते हैं।
एसी कॉम्बो में सोलर एसी इनडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट + रिमोट और 550W सोलर पैनल शामिल हैं
सोलर पैनल के साथ आने वाले सोलर एसी की कीमत करीब 1 लाख रुपये से लेकर 1 लाख 20 हजार रुपये तक हो सकती है।
सोलर AC दरअसल hybrid मॉडल पर काम करते है और ये AC Solar panel या ग्रिड पावर से प्राप्त बिजली से चलते हैं।
और पढ़िए