बना रहे हैं AC खरीदने का प्लान, यहां जानिए Top 5 AC Brands के बारे में!

Top 5 AC Brands

गर्मी दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए बाजार में एसी की माँग में तेजी से देखि जा रही है। लेकिन कॉन्फिगरेशन, बजट और सुविधाओं के आधार पर, बाजार में उपलब्ध मॉडलों को चुनना काफी मुश्किल काम है।

लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको 2025 के टॉप- एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपकी राह काफी आसान हो जाएगी। इस लेख में हम आपको उन तरीकों को भी बताएंगे, जिससे आप हर महीने एसी से आने वाले अपने बिजली के बिल को कम से कम कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टाइप [Type]-

यदि आप एसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले यह तय करें कि आपको किस तरह की एसी चाहिए। बाजार में स्पिल्ट एसी, विंडो एसी और सेंट्रल एसी, जैसे तीन तरह के एसी मिलते हैं।

स्पिल्ट एसी दो यूनिट के आते हैं, तो विंडो एसी सिंगल यूनिट के ही आते हैं। वहीं, स्पिल्ट एसी, विंडो एसी के मुकाबले आवाज कम करते हैं। वहीं, सेंट्रल एसी में हवा की आपूर्ती केंद्रीकृत होती है।

स्टार रेटिंग [Star Rating]-

एसी को स्टार रेटिंग, उसकी एनर्जी एफिशियंसी के आधार पर दी जाती है। इसलिए आप तय करें कि आपको 3 स्टार एसी चाहिए या 4 और 5 स्टार। इसके तहत आप निर्धारित करें कि आपको 1 टन, 1.5 टन की एसी चाहिए, या 2 टन की।

कीमत [Cost]-

बाजार में अच्छी क्वालिटी की एसी 25 हजार रुपये से मिलनी शुरू हो जाती है और औसतन 45 से 50 हजार के बीच में आपको काफी अच्छी एसी मिल जाती है।

1. LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

यह कंपनी क्वालिटी प्रोडक्ट और शानदार कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। कंपनी के 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी को लोगों ने काफी पसंद किया है। इसकी कूलिंग कैपेसिटी 5100 वाट है और इसमें बिजली की खपत काफी कम होती है।

2. Blue Star 2 Ton 5 Star Inverter Split AC

ब्लू स्टार भी शानदार फीचर्स से लैस एसी को लॉन्च करने के लिए जाती है। कंपनी की 2 टन 5 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी मॉडल की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है और यह एंटीबैक्टिरियल और एंटी फ्रिच सुविधाओं से लैस है।

3. Daikin 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

Daikin का यह मॉडल एनर्जी एफिशिएंसी और शानदार कूलिंग सिस्टम के लिए जाना जाता है। कंपनी प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है, तो कंप्रेशर पर पाँच साल की। इसमें आरामदायक एयरफ्लो के लिए कोंडा एयरफ्लो को अपनाया गया है।

4. Hitachi 2 Ton 3 Star Inverter Split AC

हिताची दुनिया में अत्यधिक एनर्जी एफिशिएंट उत्पादों को बनाने के लिए जाना जाता है। कंपनी का यह मॉडल ऑटो फैन स्पीड, सॉफ्ट ड्राई, ऑटो रीस्टार्ट, फिल्टर क्लीन इंडिकेटर और ट्रॉपिकल इन्वर्टर जैसी कई सुविधाओं से लैस है और इसे चलाने के लिए ज्यादा बिजली की भी जरूरत नहीं होती है।

5. Samsung 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC

सैमसंग के इस एसी की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार है। यह एसी मध्य आकार के कमरों के लिए काफी उपयुक्त है। ऑटो चेंज फीचर से लैस इस एसी में एल्यूमीनियम केंडेंसर लगा है।

इसेभी पढ़िए – AC लगाने से पहले जाने ! एसी 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!