Window VS Split AC : कौन सा खरीदना बेहतर? मेहनत की कमाई लगाने से पहले जान लें 5 बातें!

Window VS Split AC :

अगर आप AC लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे बड़ा confusion होता है Window AC ya Split AC? दोनों AC अपनी जगह बेस्ट है, लेकिन आपको रूम का साइज, बजट और बिजली की खपत के हिसाब से चुनाव करना होगा।

आज के आर्टिकल में आप 5 बातें जानकर आपका कन्फ्यूजन दूर हो जाएगा कि Split AC लगवाना चाहिए या फिर Window Ac लगवाना बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

विंडो एसी (Window AC) और स्प्लिट एसी (Split AC) की कीमत

ज्यादातर विंडो एसी आमतौर पर स्प्लिट एसी की तुलना में सस्ते होते हैं. तो अगर कम बजट में आपको गर्मी से छुटकारा पाना है तो आपके लिए विंडो एसी बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

विंडो एसी और स्प्लिट एसी इंस्टॉलेशन

तुलनात्मक रूप से विंडो एसी का इंस्टॉलेशन भी आसान होता है क्योंकि यह एक ही यूनिट में आता है ऐसे में ये ज्यादा जगह भी नहीं घेरता है. वहीं स्प्लिट एसी में दो अलग-अलग यूनिट्स (इंडोर और आउटडोर) शामिल होते हैं.

विंडो एसी या स्प्लिट एसी किसकी कूलिंग बेस्ट

विंडो एसी आमतौर पर स्प्लिट एसी की तुलना में कम कूलिंग क्षमता वाले होते हैं. अगर आप ज्यादा कूलिंग का मजा लेना चाहते हैं तो स्प्लिट एसी (Split AC) आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

विंडो एसी या स्प्लिट एसी किसका ज्यादा मेंटेनेंस चार्ज

हालांकि एसी की कंडिशन के आधार पर मेंटेनेंस चार्ज तय होता है. लेकिन ज्यादातर स्प्लिट एसी (Split AC) का मेंटेनेंस चार्ज महंगा पड़ता है.

Window AC –

  • Budget-friendly & easy installation
  • छोटे रूम (100-150 sq. ft.) के लिए बेस्ट है
  • थोड़ा ज्यादा आवाज करती है
  • बिजली की खपत थोड़ी ज्यादा होती है।

Split AC –

  • Silent operation & stylish look
  • बड़े रूम (150+ sq. ft.) ke liye perfect
  • Better cooling aur kam electricity consumption
  • Installation thodi costly hoti hai

इसेभी पढ़िए – AC लगाने से पहले जाने ! एसी 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!