Portable AC : किरायदारों की मजे ही मजे, अब ख़रीदे यह AC, जाने कीमत और फीचर्स!

Portable AC :

अगर आपके पास एसी फिट करने के लिए जगह या खिड़की नहीं है और कमरे को जल्द से जल्द ठंडा करने की जरूरत है तो एक पोर्टेबल एसी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।

एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर (portable air conditioner) सबसे अच्छा ऑप्शन है अगर आप किराय से रहते है या फिर अपने खुद के घर में। यह एक अच्छा विकल्प है। स्प्लिट एयर कंडीशनर की तुलना में यह पावर की कम खपत करता है। ऐसे एसी अलग-अलग प्राइस रेंज में उपलब्ध हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप नया पोर्टेबल एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको Portable AC के कीमत और फीचर्स के बारेमे बताने वाले है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Portable AC Benefits:

पोर्टेबल एसी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे लगाने के लिए घर किसी दिवार या घर के बार एक बड़ा सा कंप्रेसर बॉक्स नहीं लगवाना पड़ता है. किराए के घरों में रहने वाले लोगों के लिए यह एसी काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

Blue Star 1 Ton Portable AC:

ब्लू स्टार का पोर्टेबल एसी मौजूद है और इसकी कीमत अमेजन पर 29990 रुपये लिस्टेड है. ईकॉमर्स वेबसाइट पर लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस एसी में क्विक कूलिंग सिस्टम है. एंटी बैक्टेरियल के लिए इसमें सिल्वर कोटिंग की गई है. इसमें ऑटो मोड भी है. .

1.5 टन क्षमता वाले इस पोर्टेबल एसी को 110 स्क्वायर फीट तक के कमरे के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन 44 किलोग्राम और इनडोर यूनिट का डाइमेंशन 370x595x815 mm है।

इस Portable AC में वायरलेस रिमोट कंट्रोल दिया गया है। इसमें एक्सपेंडेबल एग्जॉस्ट हॉज मिलता है। इसके अलावा इसमें एक एलईडी डिस्प्ले कंट्रोल पैनल भी है जिस पर तापमान, मोड जैसी जानकारी मिलती है। यदि आप इस खरीदना चाहते है तो आपको ऐमज़ॉन के इस ऑफिसियल वेब साइट से खरीद सकते है।

इसेभी पढ़िए – सबसे कम बिजली खाने वाला एसी कौन सा है Lowest Power Consumption AC!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System? बढ़ते गर्मी को कम करने के लिए लगवाएं 1Kw Solar AC कम कीमत पर! बिजली बिल आएगा ज़ीरो, जानिए ये स्कीम?