Lowest Power Consumption AC
आज के समय में हर कोई जानना चाहता है, की सबसे कम बिजली खाने वाला एसी कौन सा है। तो यहां पर इस सवाल का जवाब दो तरह से हो सकता है. Normally बात करें तो जिस एयर कंडीशनर की कैपेसिटी सबसे कम होती है.
यानी कि आपको पता है. एयर कंडीशनर हमें टन के अंदर मिलते हैं. 1 टन , 1.5 ton का अभी तो 0.8 टन का भी मिल जाता है. 0.5 टन का भी शायद आपको मिल जाएगा, तो जो सबसे कम होगा यानी कि 0.5 टन का एयर कंडीशनर लेंगे तो वो सबसे कम बिजली की खपत करता है.
वहीं पर दूसरी तरफ बात करें टेक्नोलॉजी की तो यहां पर नॉर्मल एयर कंडीशनर के मुकाबले इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाला एयर कंडीशनर काफी कम बिजली की खपत करेगा. वहीं पर अगर रेटिंग की बात करें तो 3 स्टार रेटिंग के बजाय 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर सबसे कम बिजली की खपत करेगा.
सोलर एयर कंडीशनर
अगर आप सोलर एयर कंडीशनर को सीधे सोलर पैनल से चला देंगे तो आपके बिजली के बिल पर उसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन सोलर एयर कंडीशनर की बात करें तो मार्केट में कई कंपनियों के सोलर एयर कंडीशनर आ चुके हैं, जिसे आप ले सकते हैं.
सोलर एयर कंडीशनर सबसे कम बिजली की खपत करती है. चाहे आप उसे सोलर पैनल से चलाओ या फिर नॉर्मल इलेक्ट्रिसिटी से चलाओ. अगर आप एयर कंडीशनर का खर्चा बिल्कुल जीरो रखना चाहते हैं, तो आप सोलर पैनल के साथ में एयर कंडीशनर का उपयोग कीजिए.
सबसे बढ़िया सोलर एयर कंडीशनर
अगर आप पूरा Combo खरीदना चाहते हैं, तो वो भी ले सकते हैं. लेकिन पूरा Combo खरीदते हैं. तो ये आपको काफी महंगा पड़ता है. यहां पर जो सोलर एयर कंडीशनर है. वो पहले ही दूसरे इन्वर्टर एयर कंडीशनर से पहले ही काफी महंगा पड़ते हैं.
1.5 टन सोलर एयर कंडीशनर की कीमत
1.5 टन का सोलर एयर कंडीशनर आपको लगभग ₹ 6000 में मिलता है. वहीं पर 1.5 टन का इन्वर्टर एयर कंडीशनर की बात करें तो लगभग ₹5000000 का अंतर भी आप यहां पर देख सकते हैं.
सोलर पैनल के साथ में इसे लगाने की तो यहां पर 1.5 टन के सोलर एयर कंडीशनर के साथ में आपको 350 वाट के छह सोलर पैनल मिलते हैं. यानी कि लगभग 2 किलोवाट के पैनल मिलते हैं. जिसके साथ में आपका पूरा कमो पड़ता है. ₹130000 में और ये आप ऑनलाइन भी काफी वेबसाइट पे जाकर देख सकते हैं.
AC चलाने के लिए कौन सा सोलर सिस्टम लगाये
उसे आप घर की सप्लाई के लिए USE नहीं कर सकते तो इससे अच्छा है. कि अगर आप अपना बिजली का बिल कम करना चाहते हैं, तो आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवा लीजिए और उसमें आपको यह फायदा मिलता है. कि जब आप एयर कंडीशनर का USE करते हैं, तो ज्यादा बिजली की खपत होगी।
इसेभी पढ़िए – बढ़ते गर्मी को कम करने के लिए लगवाएं 1Kw Solar AC कम कीमत पर!