Solar Inverter :
अगर आज के समय में आप एक इनवर्टर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। सोलर इनवर्टर खरीदना यह एक अच्छी सोच है, क्यूंकि यदि आप सोलर इन्वर्टर खरीद लेते है तो उसके ऊपर आप कभी भी सोलर पैनल लगवा सकते हैं. और अपना छोटा सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं.
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको सिर्फ ₹6000 में मिलने वाले सबसे बढ़िया और अच्छे सोलर इनवर्टर के बारे में बताएंगे जो की एक बैटरी वाला सोलर इन्वर्टर होने वाला है. और इस सोलर इनवर्टर की मदद से आप 500w तक के सोलर सिस्टम को तैयार कर सकते हैं।
अब खरीदें सिर्फ 6000 रूपए में बढ़िया सोलर इन्वर्टर
वैसे तो आप को मार्केट में काफी सारे बड़े-बड़े और अलग-अलग टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर देखने को मिल जाएंगे लेकिन अगर आपका बजट कम है. और आप कम बजट में एक छोटा सोलर इनवर्टर खरीदना चाहते हैं. तो आपको ₹6000 में भी एक बढ़िया और अच्छा सोलर इनवर्टर मिल जाता है.
हालांकि यह सोलर इनवर्टर नॉर्मल इनवर्टर से थोड़ा महंगा होता है. लेकिन अगर आप इसको खरीद लेते हैं. तो इस इनवर्टर की मदद से आप 500w तक का सोलर सिस्टम तैयार कर सकते हैं. अगर आप इन सोलर इनवर्टर को खरीद के इसके ऊपर 500w के सोलर पैनल लगा लेते हैं. तो यह सोलर पैनल आपको हर रोज 2 यूनिट तक बिजली बन कर दे देते हैं.
Eapro Solar-H 700
तो आप Eapro Solar-H 700 इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह सोलर इन्वर्टर 650Va की लोड कैपेसिटी के साथ आता है. जिसके ऊपर आप 400w तक का लोड चला सकते हैं. तो यह आपको लगभग 5800 में मिलता है. जिसके ऊपर आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है.
UTL Heliac 1050
UTL कंपनी भी काफी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट बनाती है. तो आप UTL Heliac 1050 इनवर्टर को खरीद सकते हैं. यह इनवर्टर 850Va की लोड कैपेसिटी के साथ आता है. जिसके ऊपर आप 500w तक का लोड आसानी से चला सकते हैं.
जिसके ऊपर इसके पैरामीटर दिखाई देते हैं. अगर आप इस सोलर इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह आपको लगभग ₹5900 में मिल जाता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है.
Luminous Nxg 850
लुमिनस कंपनी अपने काफी बढ़िया और अच्छे सोलर प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है. इसके ऊपर भी आप 500w के सोलर पैनल को लगा सकते हैं. इस सोलर इनवर्टर को आप नॉर्मल इनवर्टर की तरह भी यूज़ कर सकते हैं. अगर आप इस इनवर्टर को खरीदना चाहते हैं. तो यह सोलर इनवर्टर आपको ₹5600 में मिल जाता है. जो की 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
इसेभी पढ़िए – Luminous Inverter : लुमिनस का इनवर्टर कितने वाट का होता है?