Solar Panel
जैसे की सभी जनतेहि है की गर्मियों शुरू हो गई है। और बिजली के बिलो ने भी परेशान कर रखा रहा। और इसके साथ ही मार्च के महीने में तेज धूप की गर्मी ने लोगों को परेशान किया है। इस तपती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी और कूलर (Cooler) चलाने लगे है।
लेकिन इसके साथ ही उन्हें बिजली के बिल का भी खासा भार उठाना पड़ रहा है। इसी समस्या दूर करने के लिए लोग सोलर पैनल की और बढ़ रहे है। सोलर पैनल (Solar Panel) एक अच्छा विकल्प है जो आपको बिजली के बिल से बचाने में मदद कर सकता है,
साथ ही प्राकृतिक ऊर्जा का इस्तेमाल करने में भी सहायक होता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कौन सा सोलर पैनल (Solar Panel) आपके लिए सही है? एक अच्छा सोलर पैनल वह होगा जो आपके एसी और कूलर (AC And Cooler) को चलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न कर सके।
सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने से पहले आपको पता होना चाहिए की आपके घर में कितनी बिजली की खपत होती है और कितना बजट आपके पास है। साथ ही, यह भी ध्यान देना जरूरी है कि किस कंपनी का सोलर पैनल आपको अच्छा रिजल्ट देगा।
Solar Panel For Home
सोलर पैनल से AC और कूलर चलाना पूरी तरह संभव है। अगर आप एक डेढ़ टन की एसी (1.5 Ton AC) चलाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 250 Watt के 10 Solar panel लगवाने होंगे।
यदि आपके पास अधिक बजट है और आप एक ही बार में पूरे घर को सोलर पावर से चलाना चाहते हैं, तो ढाई हजार वाट का एक सोलर पैनल भी विकल्प हो सकता है।
कूलर के लिए सोलर पैनल : Cooler Ke Liye Solar Panel
यदि आप सोलर पैनल लगवाते है तो आप बड़ेहि आसानी ने कूलर चला सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा सोलर पैनल की आवश्यकता नहीं होगी। Cooler AC से कम बिजली खाते हैं,
कूलर चलाने के लिए आपको केवल 200 Watt के 2 Solar Panel की आवश्यकता होगी, जिससे आप आसानी से दिन भर कूलर का आनंद ले सकेंगे। इस तरह, सोलर पैनल का उपयोग करके आप अपने Cooler को बिजली के बिल से मुक्त कर सकते हैं,
इसेभी पढ़िए – अब लगवाएं सिर्फ 90000 हजार देकर 3kw Solar System , जाने कैसे!