Topcon Solar Panel : Topcon सोलर पैनल लेने से पहले ये बात आप को पता होनी चाहिए!

Topcon Solar Panel :

2025 में अगर आप अपने घर पर एक सोलर सिस्टम इंस्टॉल करवाने वाले हैं तो इस 2025 में बहुत सारे लोग पूछ रहे हैं कि हमें बाई फेशियल टेक्नोलॉजी (bifacial technology) की तरफ जाना चाहिए क्योंकि 2025 तक हमारे पास सबसे बेस्ट टेक्नोलॉजी यही थी और हालही में टॉप कॉन टेक्नोलॉजी आ गई है।

तो इन दोनों टेक्नोलॉजी में हमारे लिए कौन सी बेस्ट टेक्नोलॉजी रहने वाली है तो आज के इस आर्टिकल में हम दोनों के डिफरेंस के जो मेन पॉइंट्स है उनके बारे बताया है कि हमारा bifacial solar panel की एफिशिएंसी क्या है topcon की एफिशिएंसी क्या है,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और इसके साथ ही गारंटी वारंटी ओवरऑल हर एक जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है जिससे आपको अपने घर पर सोलर पैनल का चनाव करने में मदत मिलेगी, तो इसे अंत तक पढ़े।

Types Of Solar Panel

तो आपको बता देकि bifacial solar panel की जो टेक्नोलॉजी थी ओ हमारी 2024 तक वो सबसे बेस्ट थी। यानि एफिशिएंसी के मामले में हो या पैनल के साइज के मामले हो या फिर वाट के मामले में हो सब में एक बेस्ट टेक्नोलॉजी थी।

पर जब से topcon technology आई है तो इन दोनों के बीच एक सबसे बड़ा अंतर यही है कि जहां पर हमें जो bifacial panel था वो 550 वाट का मिल रहा था सबसे बड़े साइज का पैनल पर सेम साइज के अंतर्गत आपको topcon technology 575 वाट का पैनल देखने को मिल जाता है। तो मतलब हर पैनल पे हमें सेम साइज में 25 वाट का एक्स्ट्रा पैनल ऐड ऑन मिल जाता है तो ये तो एक बहुत बड़ा मेजर डिफरेंस है।

सोलर पैनल पर हम लोग बात कर रहे हैं जो आपको इन्वर्टर अपने लिए सोलर सिस्टम सिलेक्ट करना है कि आपको ऑन ग्रिड जाना है ऑफ ग्रिड जाना है या हाई ग्रिड जाना है वो आप खुद से सिलेक्ट कर सकते हैं।

इन सिस्टम से हमें पैनल कौन से लगाने हैं देखिए पहला होता है अराउंड की सिस्टम लगा रहे हैं तो डीसीआर पैनल होना चाहिए पर अब अभी तक हमारे पास दो तीन टेक्नोलॉजी थी जिसमें हमें डीसीआर पैनल मिलता था पॉली मोनो और हाफ कट इन्हीं में हमें डीसीआर पैनल मिल जाता था टॉप कॉर्न में नहीं था।

DCR Solar Panel

पर अब टॉप कॉर्न के अंदर भी हमें DCR मतलब इंडिया में बना सेल इंडिया मैन्युफैक्चर्ड सेल और असेंबल ये दोनों जो रिक्वायरमेंट फुलफिल करता है वही हमारा डीसीआर पैनल होता है और सरकार इसी पर सब्सिडी देती है।

तो अब टॉप कर्न टेक्नोलॉजी भी हमें डीसीआर पैनल में मिल जाएगी जो अडानी ग्रुप के पैनल्स हैं और कई कंपनियां हैं जो अब इंडिया के अंदर टॉप कॉन आपको डीसीआर दे देंगे।

पैनल के सेम साइज के अंतर आपको टॉप कॉर्न में 25 वाट तक ज्यादा सेल मिलने वाली है मतलब 575 वाट का सोलर पैनल मिलने वाला है। टॉप कॉर्न की जो एफिशिएंसी है वो 22.3 है मतलब करीब 1.2 के समथिंग ज्यादा है बायफेशियल की तुलना में तोय एक प्रमुख कारण है जिसकी वजह से अगर आपका बजट ठीक है तो आप बायफेशियल को छोड़कर इस एन टाइप के टॉप कॉर्न टेक्नोलॉजी की तरफ जा सकते हैं।

एक बाय फेशल टेक्नोलॉजी के अंदर 2 पर का डिग्रेडेशन देखने को मिलता है वही हमारी टॉप कन के अंतर्गत ये डिग्रेडेशन मात्र 1 पर का है तो आप ये परसेंट में एक और सिर्फ दो का अंतर है पर एक्चुअल में जब हम इसको कैलकुलेट करते हैं तो ये काफी बड़ा डिफरेंस निकल कर सामने आता है।

बाय फेसल के अंदर जो हमें वारंटी मिलती है वो सिर्फ 25 साल तक की मिलती थी पर अब हमें जो टॉप कर्न एन टाइप के अंदर टेक्नोलॉजी के अंदर वारंटी मिल रही है वो मिल रही है पूरी 30 साल की।

अगर आप एक बार इन्वेस्ट करते हैं तो आपको एप्रोक्सीमेटली चार से पाच साल तक वो पैनल ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस करके देगा आपकी बाय फेशल की तुलना में जिससे आपको जल्दी से जल्दी अपने पैनल रिप्लेस नहीं करने पड़ेंगे।

जब भी आप कोई भी सोलर पैनल लगवाएं तो एक चीज का ध्यान रखें कि उस सोलर पैनल के अंदर डिग्रेडेशन के साथ-साथ जो उस पैनल का साइज है वो कहीं ना कहीं ज्यादा मैटर करता है क्योंकि अगर हम मान लीजिए दो से 3 किलोवाट या 4 किलोवाट तक सिस्टम लवा रहे हैं तब तो

हमें ज्यादा मेजर नहीं करता क्योंकि हमारे पास स्पेसिफिक रूप है पांच से छह पैनल सात पैनल आठ पैनल लगने हैं और पर अगर हम बड़े सिस्टम की तरफ चले जाते हैं तो वहां पर अगर एक-एक पैनल में 25-25 बार बढ़ता चला जाएगा तो कहीं ना कहीं हमारे नंबर ऑफ पैनल्स कम हो जाएंगे स्ट्रक्चर की कॉस्टिंग कम हो जाएगी ऐसे हमें एडवांटेजेस देखने को मिल जाते हैं।

इसेभी पढ़िए – 4kw Solar System लगवाने पर सरकार दे रही है, ₹60000 रुपये, यहाँ से उठाये लाभ!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

luminous Solar Battery की कीमत ? Loom 3kW सोलर सिस्टम पर मिल रही है सबसे ज्यादा सब्सिडी ? दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System?