6kw Solar Plant Installation :
आजके इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की कैसे आप 1 लाख 6 हजार रुपये के खर्च में आप 6kw का Solar system लगवा सकते है। सोलर प्लांट लगाने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा,
या फिर आप बिना रजिस्ट्रेशन करे भी अपने घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवा सकते हैं, तो चलिए जानते है की कैसे रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको वेंडर सेलेक्ट करना है और उसके बाद जो भी काम होता है वो सारा आपका वेंडर आपके लिए करता है।
चाहे हमें सब्सिडी के लिए अप्लाई करना है वो भी आपका वेंडर आपके लिए करेगा और इस चीज के लिए एक पूरा एग्रीमेंट बनता है वो एग्रीमेंट भी आपका वेंडर बनाता है आपको सिर्फ एग्रीमेंट में सिग्नेचर करने हैं अपने और पेमेंट करनी है बाकी आपका पूरा काम वेंडर करेगा
तो अगर आप पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की स्कीम के थ्रू अपने घर में सोलर प्लांट इंस्टॉल करवाते हैं तो गवर्नमेंट आपको सब्सिडी देती है ये बात आपको पता ही होगी ठीक है तो अगर हम बात करते हैं सब्सिडी की तो 1 किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर आपको मिलती है 30000 सब्सिडी 2 किलोवाट का सोलर प्लांट आप अपने घर में लगाते हैं तो मिलती है आपको 60000 और 3kw solar panel आपको लगाने पर मिलती है 85,500 सब्सिडी।
पहले आपको 78000 मिलती थी पर अब ये बढ़ के 85800 हो गया है सेंट्रल गवर्नमेंट की अभी जो मैंने आपको सब्सिडी बताई है ये सेंट्रल गवर्नमेंट की है स्टेट गवर्नमेंट की भी आपको सब्सिडी मिलती है तो वो हर स्टेट पे डिपेंड करता है कि कौन सा स्टेट कितनी सब्सिडी दे रहा है सेंट्रल गवर्नमेंट की जो सब्सिडी होती है वो बिल्कुल फिक्स होती है।
Without Subsidy Solar Panel
बिना सब्सिडी तो 3kw system आपका 1 लाख 90 हजार के आसपास लग जायेगा, तो अगर हम 1 किलोवाट की बात करते हैं तो 1 किलोवाट का सोलर आपका 70000 के आसपास लगेगा 2 किलोवाट का सोलर आपका लगभग 1 लाख 30 हजार के आसपास लगेगा और 3kw का आपका जैसे मैंने अभी बताया 1 लाख 90 हजार आसपास ठीक है और अगर आप 4 किलोवाट का सोलर प्लांट अपने घर में लगवाना चाह रहे हैं तो उसमें आपका लगभग लगभग 2 लाख 50 हजार के आसपास लगेगा।
6 किलोवाट का सोलर प्लांट लगभग 3 लाख 50 हजार के आसपास पड़ेगा और अगर आप इससे मैक्सिमम सब्सिडी हटा भी देते हैं जो कि 137000 तो फिर भी आप आपका जो अमाउंट आ रहा है वो आ रहा है 2 लाख 30 हजार।
3 किलोवाट के सोलर प्लांट की तो वो आपका 12 से 15 यूनिट बना देगा एक दिन में तो अब आपके घर में 3-3 किलोवाट के दो अलग-अलग प्लांट लगे हुए हैं जो कि मैं एवरेज लेके चल रहा हूं 25 से 30 यूनिट आपका बना रहे हैं ठीक है।
तो 900 यूनिट आपका महीने का बन जाएगा ठीक है 30 दिन हो एक महीने में और 30 यूनिट आपका एक दिन में बन रहा है तो इस हिसाब से 900 यूनिट हो जाएगा।
आपको ये बता दूं जो 600 यूनिट होता है बहुत ही ज्यादा होता है कोई 600 यूनिट ऐसे मजाक में नहीं आ जाता है अगर आपके घर में चार पांच एसी लगे हुए हैं 10 12 पंखे लाइट पांच छह गीजर लगे हुए हैं एक साथ सब कुछ चल रहा है तब जाके आपका जो बिल है वो 600 यूनिट के आसपास आएगा तो अगर आपका मंथली कंजप्शन आ रहा है 600 यूनिट और आपका सोलर बना रहा है 800 यूनिट यानी कि आपका सोलर 200 यूनिट हर महीने एक्स्ट्रा बना रहा है.
इसेभी पढ़िए – 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से क्या क्या चलेगा? कितनी बिजली मिलेगी? घर का लोड कैसे पता करे?