Solar Panel For Home :
आज के समय में पूरे देश में बिजली की किल्लत (Power Crisis in India) की समस्या काफी बढ़ गई है। यही कारण है कि आज लोगों ने बड़े पैमाने पर Solar System को अपनाना शुरू कर दिया है।
जैसे की सभी को पता ही है की यदि आप सोलर पैनल लगवाते है तो बिजली का खर्च कम हो जाता है। और बिजली के बिल से भी छुटकारा मिल जाता है। लेकिन, सोलर पैनल लगवाने से पहले लोगों के मन में सवाल होता है कि,
आखिर घर में कौनसा सोलर पैनल लगवाना चाहिए. तो आज हम आपको इस आर्टिकल में इसी के बारेमे जानकारी देने वाले है की आपको घर में कौनसा सोलर पैनल लगवाना होगा, तो चलिए जानते है।
अगर आपके घर में हर रोज करीब 10 यूनिट यानी प्रति माह करीब 300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो हम आपको बताते हैं कि आपको कौनसा सोलर पैनल लगवाना चाहिए.
अगर 10 यूनिट हर रोज जरूरत है तो आप दो किलोवाट का सोलर पैनल लगवा सकते हैं. हर महीने 300 यूनिट बिजली की आवश्यकता है तो आपके लिए दो किलोवाट का पैनल ठीक रहेगा।
अगर 100 यूनिट भी हो रहा हो तो बाकी 200 यूनिट आप सरकार को बेच सकते हैं. हर राज्य में निर्धारित दर के हिसाब से आपको भुगतान किया जाएगा. इसी तरह अगर दो किलोवाट का सोलर प्लांट लगवाना है,
तो अनुमानित लागत 76,000 रुपये है. केन्द्र सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी 30,400 मिलती है. वहीं, राज्य सरकार के हिसाब से सब्सिडी मिलने के अलग नियम है.
1 किलो वॉट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (1 kilo watt on grid solar system) का खर्च 80,000 रुपये तक हो सकता है. वहीं 2 किलो वॉट के सोलर सिस्टम (2kw solar system) का खर्च 1,55,000 रुपये पड़ता है. 10 किलो वॉट का ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाएं तो लगभग 6 लाख रुपये का खर्च आएगा.
सोलर सिस्टम की कीमत कितनी होती है? (Price of Solar Systems)
बता दें कि किसी भी सोलर सिस्टम की कीमत पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि वह किस ब्रांड, रेटिंग, एफिशिएंसी रेट, कैपेसिटी, आदि का है।
आज के समय में यदि आप ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम (On Grid Solar System) खरीदते हैं, तो इस पर आपको प्रति किलोवाट 50 हजार से लेकर 60 हजार रुपये का खर्च आता है।
वहीं, ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम (Off Grid Solar System) लेते हैं, तो आपको प्रति किलोवाट औसत रूप से 1 लाख रुपये का खर्च आता है। वहीं, यदि आप बात करें सोलर पैनलों की कीमत के बारे में तो,
बता दें कि आज के समय में मार्केट में 10 वाट से लेकर 550 वाट तक के सोलर पैनल्स उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत लगभग 1000 रुपये से शुरू होती है और 25 हजार रुपये तक जाती है।
इसेभी पढ़िए – Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत!