5kw Solar Panel :
आप में से काफी सारे लोग ऐसे होंगे जो कि अपने घर ऑफिस या अपने बिजनेस के लिए अलग-अलग किलो वाट के सोलर पैनल सिस्टम लगवाने के बारे में भी सोच रहे हैं.
लेकिन क्या आप यह जानते हैं. कि आपको किस चीज के लिए कितनी बिजली की आवश्यकता पड़ती है. और आपको अपने बिजनेस दुकान घर या खेत आदि के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल लगाना चाहिए और आप कितने किलोवाट के सोलर पैनल से कौन-कौन सी चीज चला सकते हैं.
तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 किलोवाट के सोलर पैनल के जरिए चलाई जाने वाली अलग-अलग चीजों के बारे में बताने वाले हैं. तो यदि आप भी 5 किलो वाट का सोलर पैनल सिस्टम लगवाना चाहते हैं. इस अंत तक पढ़े।
5 किलोवाट सोलर सिस्टम
हर रोज काफी ज्यादा बिजली की जरूरत पड़ती है. और इसी लिए हम 5kw 7kw और 10kilowatt तक के सोलर सिस्टम लगवाते हैं. क्योंकि इतने बड़े सोलर सिस्टम हमें काफी ज्यादा बिजली देते हैं.
आपको 1 दिन में 25 मिनट बिजली देता है. 25 यूनिट बिजली शायद ही कोई इंसान अपने घर में हर रोज यूज़ करता होगा हालांकि जो लोग बड़े AC वगेरा चलते हैं. वे 5 किलोवाट का ही सोलर सिस्टम लगते हैं.
5 किलोवाट के सोलर पैनल पर क्या-क्या चल सकते हैं
ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम में आपका लोड Grid की सप्लाई और सोलर पैनल की सप्लाई को मिलाकर चलता है. जिससे उसके ऊपर ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ता लेकिन अगर आप Off Grid Solar System लगवा रहे हैं. तो आपको एक अच्छे सोलर इनवर्टर का चुनाव करना जरूरी होता है.
- 2 Ton Inverter Air Conditioner
- Ceiling Fan
- Cooler
- Tubelight
- LED Bulb
- Television LED
- Set Top Box
- Music System
- Laptop
- Desktop Computer
- Laser Printer (Small)
- Juicer Mixer Grinder
- Toaster (800w)
- Refrigerator (Upto 500L)
- Washing Machine
5kw बिजली पर कितने उपकरण चल सकते हैं
- 2 Ton Inverter Air Conditioner
- Ceiling Fan
- Cooler
- Tubelight
- LED Bulb
- Television LED
- Set Top Box
- Music System
- Laptop
- Desktop Computer
- Laser Printer (Small)
- Juicer Mixer Grinder
- Toaster (800w)
- Refrigerator (Upto 500L)
- Washing Machine
5 किलोवाट सोलर इन्वर्टर
UTL Gamma 5kva यह इनवर्टर काफी बढ़िया और अच्छा इन्वर्टर है. अगर आपको कम बैकअप चाहिए तो आप 100Ah की चार बैटरी लगा सकते हैं. और अगर आपको ज्यादा पावर बैकअप चाहिए तो आप 150 या 200Ah की बैटरी लगा सकते हैं.
यह इनवर्टर Pure Sine Wave आउटपुट के फीचर के साथ आता है. जिससे आपके सभी इलेक्ट्रॉनिक बिल्कुल अच्छी तरह से चलते हैं. इस इनवर्टर के ऊपर आपको 2 साल की वारंटी मिल जाती है. और यह आपको लगभग ₹50000 में मिलता है।
5 किलोवाट सोलर सिस्टम प्राइस
- Inverter Price – Rs.50,000
- 100Ah Battery Price – Rs.40,000
- 5kw Poly Solar Panel Price – Rs.95,000
- Extra Cost – Rs.40,000
- Total Cost – Rs.2,25,000
इसेभी पढ़िए – लुमिनस का इनवर्टर कितने वाट का होता है?