5kW Solar System Price In India : 5kW सोलर पैनल की कीमत Subsidy और Loan के साथ!

5kW Solar System Price in India

5 किलोवाट के आज के दिन में एक एवरेज सोलर सिस्टम है जिनके घर में जिनका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 5 किलोवाट का है या जिनका 3 किलोवाट या 4 किलोवाट का है और मंथली इलेक्ट्रिसिटी बिल करीबन 5 से 7000 हजार आता है उन सभी के लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास है।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की उसकी प्राइसिंग के बारे में और उसके स्पेसिफिक स्पेशल फीचर के बारे में जानेंगे और इसका कैसे आपको फायदा होता है और कितना बिजली जनरेट करता है कितना एरिया लगता है, सभी जानकारियां।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Components In Solar System

तो सबसे पहले हम शुरुआत करते हैं सोलर सिस्टम में कंपोनेंट क्या-क्या होता है। तो सोलर सिस्टम में जो मेजर कंपोनेंट होता है वह ऑन ग्रिड में तीन मेजर कंपोनेंट होता है।

सबसे पहले सोलर पैनल दूसरा इन्वर्टर और तीसरा बैलेंसिंग ऑफ सिस्टम तो जो रूफ टॉप एरिया पर होता है वह सोलर पैनल और बैलेंसिंग ऑफ सिस्टम इनवर्टर नीचे के एरिया में इंस्टॉल रहता है

आज के दिन में कई टाइप के सोलर पैनल आ गए हैं जनरली आप 1 किलोवाट सोलर सिस्टम से ऊपर 1 किलोवाट से आप स्टार्टिंग करते हैं तो वहां पर 24 वोल्ट 24 वोल्ट का सोलर पैनल लगता है।

और सोलर पैनल के बेनिफिट्स की बात की जाये तो सबसे पहला कम स्पेस में ज्यादा बिजली बनाना और दूसरा कि लो लाइट और क्लाउडीबीईटी कि सनलाइट नहीं है, तो भी बिजली बना पाता है। और हम जिस सोलर पैनल की बात कर रहे है वह टॉप कोण सोलर पैनल की।

सोलर पैनल कॉस्ट

और इस सोलर पैनल के बिजली बनाने की बात की जाये तो आपको बता देकि 1kw सोलर पैनल एवरेज 25 से 30 यूनिट कि एवरेज यानि मिनिमम 5 यूनिट पर डे और मैक्सिमम 7 यूनिट पर डे ये सोलर पावर प्लांट जनरेट करता है।

इस सोलर पैनल की कीमत का तो यह सोलर पैनल का जो कॉस्ट है वह 18000 से लेकर ₹20000 के बीच में आता है, जिसमे 10 सोलर पैनल लगवा सकते है।

इनवर्टर की प्राइस की तो 5 किलोवाट इन्वर्टर का प्राइस आपको 40000 से लेके 50000 के बीच में पड़ता है और डीसी डीवी और AC DV की हम बात करें तो यहां पर 6000 टू 6000 मतलब टोटल 12000 डीसी डीवी और एसी डीवी में पड़ता है।

सोलर सिस्टम इंस्टॉल (solar system install) करवाने के खर्च की बात करें तो आपको 3000 से लेकर 4000 के बीच आ सकता है। 5 किलोवाट लगवाने का खर्चा करीबन 15000 से लेके 20000 के बीच में वह डिपेंड करता है।

5kw सोलार पैनल की कीमत

बात करें कंप्लीट प्राइसिंग सोलर सिस्टम का तो करीबन 5 किलोवाट का लगवाने का खर्च 58000 से लेके 60000 के बीच पर किलोवाट के बिच आता है। यानि आपका 5 किलोवाट करीबन ₹3 लाख के बीच में आपको पड़ेगा।

इसमें यदि आप ₹3 लाख को आप कैसे जीजी ईएमआई पर कम खर्चे पर करवा सकते हैं तो पहला है कि आपको इस पर 80% तक लोन मिल जाएगा, दूसरा आपको 5 किलोवाट पर सोलर सब्सिडी मिल जाएगा।

करीबन आपको 60 से 80000 के बीच में सब्सिडी मिल जाएगा और आपको सिर्फ आप महीने के बिजली बिल जितना दे रहे हैं उतना आप मंथली ईएमआई बना के एक घर पर सोलर पैनल लगा सकते हैं।

5kw सोलर पैनल बेनिफिट्स

तो इसका बिजली जनरेशन जैसा कि हम बताएं कि यह सोलर पावर प्लांट मैक्सिमम 37 यूनिट जनरेट करता है एवरेज 30 यूनिट जनरेट करता है और जो बिजली बिल की जो बात करें तो महीने का यह जो बिजली बिल है वह 5000 से 6000 पर यह बिजली बिल सेव करके देता है।

इसेभी पढ़िए – 100W सोलर पैनल की कीमत, जाने किसे लगवाना चाहिए यह सोलर पैनल!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

दुनिया के 6 सबसे बड़े Solar Plant? अब मात्र 15 हज़ार रुपये में लगवाए Solar Panel? घर के लिए कौन सा बेहतर है On Grid या Off Grid Solar System? बढ़ते गर्मी को कम करने के लिए लगवाएं 1Kw Solar AC कम कीमत पर! बिजली बिल आएगा ज़ीरो, जानिए ये स्कीम?