2kw Solar Panel :
काफी लोगों का यह सवाल आ रहा था कि 2kw Solar System के ऊपर क्या-क्या लोड चला सकते हैं तो यहां पर हम आपको लोड टेस्टिंग के साथ में बताने वाले हैं कि आप 2kw System पर कितना लोड चला सकते हैं।
सबसे पहले बात करते हैं कि क्या-क्या लोड चला सकते हैं तो आप 2 किव के सोलर सिस्टम के ऊपर उतना ही लोड चला सकते हैं जितने आपके इन्वर्टर की कैपेसिटी होता है यहां पर 2 किव का सोलर सिस्टम आप 2 किवी के इन्वर्टर से भी तैयार कर सकते हैं।
Solarinverter Pro PCU 2 Kva
एग्जांपल लेते हैं Solarinverter Pro PCU 2 Kva लोड कैपेसिटी के साथ में आता है उस पर 2.50kw तक के सोलर पैनल लगा सकते हैं तो अब अगर आप उसके ऊपर 2 किलो वट तक के पैनल लगा भी देंगे तो भी उसके ऊपर लोड सिर्फ 1 किलो वट तक का ही चला पाएंगे क्योंकि उसकी लोड कैपेसिटी ही 2KV की है।
तो ऐसे में काफी लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि अगर हम 2 किलोवाट के पैनल लगा रहे हैं तो क्या 2 किलो वट का भी लोड चला सकते हैं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है जितनी आपकी इन्वर्टर की लोड कैपेसिटी है उतना लोड चला सकते हैं।
टोटल लोड है वो 1 किलोवाट से ऊपर नहीं होना चाहिए जैसे कि फ्रिज कूलर पंखे लाइट कंप्यूटर कोई भी अप्लायंस हो कितने भी चला रहे हो सिर्फ आपको ये ध्यान रखना है कि उनका जो टोटल लोड है वो 1 किलोवाट से ऊपर नहीं जाना चाहिए।
अगर आप अपने लिए सोलर सिस्टम लगाने की सोच रहे हैं और कंफ्यूजन में है कि आपके लिए कितना बड़ा सिस्टम की जरूरत है तो चलिए जानते है पूरी जानकारी।
2kw solar panel me kya kya chalega
हालांकि पैनल आपको यूनिट के हिसाब से जरूरत पड़ती है कि पर डे अगर आप पांच यूनिट खपत करते हैं तो 1 किलोवाट के पैनल चाहिए 10 यूनिट खपत करते हैं तो 2 किलोवाट के पैनल चाहिए।
बात रही 2kw system पर कितना लोड चला सकते हैं तो जैसा हमने पहले ही आपको बता दिया था कि 2 केवी के inverter पर आप लगभग 1 kilowatt तक का लोड चला सकते हैं तो अगर आपको 2kw का लोड पूरा पूरा चलाना है तो आपको कम से कम 3kv inverter के जरूरत होगी और सेफ साइड रखने के लिए आपको 3500va का इन्वर्टर लेना चाहिए।
यानी कि अगर आप सिर्फ 2kw Solar Panel लगाना चाहते हैं तो 2 केवी का कोई भी इन्वर्टर ले सकते हैं जो कि 2 kilowatt panel को सपोर्ट करता है और अगर आप यहां पर लोड भी 2kw का चलाना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3kv Inverter लेना चाहिए
इसेभी पढ़िए – घर के लिए सोलर पैनल का कितना खर्च आएगा, Solar Panels For Home 2025!