MPPT चार्ज कंट्रोलर से पाएं ज़्यादा बिजली, कम खर्च में! Mppt Solar Charge Controller !

Mppt Solar Charge Controller

सोलर चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल तब किया जाता है जब आप सामान्य इनवर्टर पर सोलर पैनल लगाना चाहते हैं। बाजार में कई प्रकार के सोलर चार्ज कंट्रोलर उपलब्ध हैं,

जो विभिन्न बैटरी सिस्टम के हिसाब से बनाए गए होते हैं। हालांकि, बहुत से लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि उनके लिए कौन सा Charge Controller सबसे उपयुक्त रहेगा, जिससे उन्हें अधिकतम लाभ मिल सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

तो आज की इस आर्टिकल में हम ऐसे Solar Charge Controller के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो विश्वसनीय कंपनी के हों, कम कीमत में अधिक सोलर पैनल जोड़ने की क्षमता रखते हों और जिनकी बिल्ड क्वालिटी भी बेहतरीन हो।

Smarten 12/24V 30A

इस Solar Charge Controller का उपयोग आप 1 बैटरी वाले या 2 बैटरी वाले नॉर्मल इनवर्टर पर कर सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर 30A करंट रेटिंग के साथ में आता है,

जो कि एक बैटरी पर 45v की Voc को सपोर्ट करता है और 2 बैटरी पर 90V की Voc को सपोर्ट करता है. मार्केट में आपको यह सोलर चार्ज कंट्रोलर लगभग 4500 रुपए में मिल जाएगा.

Smarten 24v/48v 50a

सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग 2 बैटरी या 4 बैटरी वाले नॉर्मल इनवर्टर पर कर सकते हैं. यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको मार्केट में लगभग 11000 रुपए में मिल जाएगा. इस सोलर चार्ज कंट्रोलर का यह फायदा है कि अगर आपके पास में अभी 2 बैटरी का नार्मल इनवर्टर है.

Ashapower SURYA-40

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आप 1 या 2 बैटरी वाले इनवर्टर पर उपयोग कर सकते हैं. लेकिन यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 6000 रुपए में मिलेगा. इसका कारण है इस सोलर चार्ज कंट्रोलर के अंदर मिलने वाले फीचर.

Ethan 12V 24 V 60A

इस कंपनी के बारे में शायद काफी लोगों ने नहीं सुना होगा. लेकिन इस कंपनी के सोलर चार्ज कंट्रोलर भी काफी अच्छे आते हैं.Ethan 12V 24 V 60A यह सोलर चार्ज कंट्रोलर आपको लगभग 5400 रुपए में मिल जाएगा.

मार्केट में अभी तक इस से सस्ता कोई भी MPPT सोलर चार्ज कंट्रोलर नहीं है जो कि 5400 रुपए में 1 बैटरी पर 1 Kw के सोलर पैनल लगाने की सुविधा दें.

ASHAPOWER NEON-60

यह सोलर चार्ज कंट्रोलर एक बैटरी से लेकर 4 बैटरी वाले इनवर्टर पर काम करता है यानी कि अगर आपके पास में एक बैटरी वाला इनवर्टर है, दो बैटरी वाला इनवर्टर है, तीन बैटरी वाला इनवर्टर है या चार बैटरी वाला इनवर्टर भी है तो इन सभी इनवर्टर पर एक ही सोलर चार्ज कंट्रोलर काम कर सकता है.

अगर आप एक बैटरी वाले इनवर्टर पर इसका उपयोग करना चाहते हैं तो यह आपको थोड़ा सा महंगा पड़ेगा क्योंकि यह आपको मिलता है लगभग 12000 रुपए में.

इसेभी पढ़िए – Adani Solar Panel Price list 2025 अदानी सोलर पैनल की कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

अब घर में लगाएं 12kW पावरफुल सोलर सिस्टम! कितने टन का AC लें कि बिजली बिल कम आए? घर में लगाए 10kW सोलर पैनल ? इन्वेर्टर कितने यूनिट बिजली खाता है ? Tata Air Cooler सिर्फ ₹12000 में!