1KW Solar System
1 किलो watt का सोलर सिस्टम ज्यादातर छोटे घरों में लगवाया जाता है। जो लोड होता है वो 1kw से कम ही होता है किसी के घर में 500 watt का लोड होता है किसी के घर में 700 watt तक का लोड होता है
तो उनके लिए 1Kw का सोलर सिस्टम बिल्कुल perfect होता है या जिसके घर में 4 unit का खर्चा deli का होता है उसके लिए भी 1Kw का सोलर सिस्टम perfect रहता है।
Battery और सोलर पैनल कौन से ले
Polycrystalline Technology के सोलर पैनल आपको लगभग ₹25000 में मिल जाते हैं 1 Kw के और यहां पर बैटरी की जो cost रहती है वो हम ₹14000 मानेंगे यहां पर ऑनलाइन आपको Flipkart से ₹14400 में Luminous कंपनी की बैटरी मिल जाती है
अगर आप खरीदेंगे local market से तो ये और भी सस्ती आपको मिल सकती है अगर आपको local market इससे महंगी मिलती है तो यहां पर ₹25000 के पैनल हो जाते हैं ₹28000 की बैटरी हो जाती है
UTL Heliac 2050
UTL Heliac 2050 इस इनवर्टर की खास बात है ये है कि आप डबल बैटरी के साथ में 2 KVA तक का लोड चला सकते हैं यानि की लगभग 1.5kw का लोट चला सकते हैं यहां पर पैनल capacity की बात करें तो 1800 watt तक के पैनल लगा सकते हैं। यह आपको ₹9000 की range में ही आपको मिल जाता है
1 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत
- 1kw On grid solar system (Rs.55,000)
- 1kw off grid solar system (Rs.70,000)
- 1kw Hybrid solar system (Rs.980000)
इसेभी पढ़िए – सबसे सस्ते पतंजलि 1kW सोलर सिस्टम को कम खर्च पर घर में इंस्टाल करें, जाने टोटल कीमत!