Solar Rooftop : सिर्फ 1.8 लाख में लगाएं 4 किलोवाट का सोलर पैनल, साल में बचेंगे 50,000, 80,000 मिलेगी सब्सिडी!

Solar Rooftop :

अगर आप भी अपने घर में भरी भरकम बिजली बिल को लेकर परेशान है। तो आज हम आपको इस समस्या का समाधान बताने वाले है। आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर बिजली बिल की रकम में काफी बचत कर सकते हैं.

अगर आपका इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन 4 किलोवाट का है तो आप घर की छत पर 4 किलो वाट का ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाकर रोजाना 20 यूनिट बिजली बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपके सोलर पैनल की बनी हुई बिजली डिस्कॉम के ग्रिड में चली जाएगी. अगर आप का रूफटॉप सोलर पैनल महीने में 600 यूनिट बिजली बनाता है तो आपके बिजली बिल में छह सौ यूनिट की रकम घट जाएगी.

रूफ़टॉप सोलर लोगों की बिजली बिल की समस्या को बहुत आसानी से ख़त्म कर सकता है। उत्तर प्रदेश में 4 किलो वाट का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने का खर्च करीब 1.8 लाख रुपए आता है. अगर आप 4 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो इससे हर महीने 600 यूनिट बिजली बनती है, जिससे आपके करीब ₹4000 का बिल कम हो जाता है.”

इसके साथ ही 4 किलो वाट के सोलर पैनल पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की रकम करीब ₹80000 बैठती है. इस तरह करीब ₹1,00,000 की लागत में आप के छत पर 4 किलो वाट का सोलर पैनल इंस्टॉल हो जाता है.”

रिन्यूएबल एनर्जी एजेंसी यूपीनेडा के मुताबिक अगर रूफ़टॉप सोलर से साल में ₹50000 की बचत की बात करें तो 2 साल में आपकी यह कीमत वसूल हो जाती है जबकि अगले 23 साल के लिए आपके घर पर बिजली मुफ्त मिलती रहती है.

भारत में करीब 70 फीसदी बिजली कोयले से बनती है, जिसमें काफी प्रदूषण होता है. अगर आप अपने घर की छत पर ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाते हैं तो यह धूप से बिजली बनाकर ग्रिड में सप्लाई कर देती है जिससे कोयले की मदद से बनने वाली बिजली की वजह से पैदा होने वाला धुआं घटता है.

इसेभी पढ़िए – Waaree Company का 3kw Solar System लगाने से पहले जाने कीमत!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

घर में लगवाए अडानी 3kw Solar Panel ? कम कीमत लगाए 4kw Solar Panel? घर के लिए Best सोलर इन्वर्टर ? भारत के टॉप 5 सर्वश्रेष्ठ AC ब्रांड कौन से हैं? Adani 2KW सोलर सिस्टम सिर्फ ₹15000 में !